Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News videos  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019‘हाउडी मोदी’ इवेंट नहीं देख पाए तो ये रहीं बड़ी बातें

‘हाउडी मोदी’ इवेंट नहीं देख पाए तो ये रहीं बड़ी बातें

देखिए ‘हाउडी मोदी’ इवेंट में क्या-क्या हुआ 

क्विंट हिंदी
न्यूज वीडियो
Updated:
‘हाउडी मोदी’ इवेंट में पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप 
i
‘हाउडी मोदी’ इवेंट में पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप 
(फोटो: PIB) 

advertisement

अमेरिका के टेक्सास स्थित ह्यूस्टन में 22 सितंबर को 'हाउडी मोदी' इवेंट आयोजित हुआ. इस इवेंट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया. अगर आप ये इवेंट नहीं देख पाए, तो हम आपको बताने जा रहे हैं, इस इवेंट की बड़ी बातें.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पीएम मोदी के भाषण की बड़ी बातें

पीएम मोदी अपने भाषण की शुरुआत में राष्ट्रपति ट्रंप की तारीफ करते दिखे. उन्होंने कहा,

‘’करोड़ों लोग उनके हर शब्द को फॉलो करते हैं. इस महान देश में सबसे बड़े पद पर पहुंचने से पहले ही वह काफी लोकप्रिय थे. CEO से लेकर कमांडर-इन-चीफ तक. बोर्डरूम से ओवल ऑफिस तक. स्टूडियोज से ग्लोबल स्टेज तक. राजनीति से इकनॉमी और सिक्यॉरिटी तक, उन्होंने हर जगह गहरा और टिकाऊ असर छोड़ा है.’’
पीएम मोदी

इसके साथ ही उन्होंने ट्रंप को लेकर कहा, ''मैं और चीजों के लिए भी उनकी सराहना करता हूं- नेतृत्व की समझ, अमेरिका के लिए जुनून, हर अमेरिकी पर ध्यान, अमेरिका के भविष्य में भरोसा और अमेरिका को फिर से महान बनाने का संकल्प. वह पहले ही फिर से अमेरिकी अर्थव्यवस्था को मजबूत बना चुके हैं. उन्होंने अमेरिका और दुनिया के लिए काफी कुछ हासिल किया है. दोस्तो, भारत में हम, राष्ट्रपति ट्रंप से अच्छे से जुड़ चुके हैं, उम्मीदवार ट्रंप के शब्द, अबकी बार ट्रंप सरकार, जोर से और स्पष्टता से सुनाई दिए. व्हाइट हाउस में दीवाली के जश्न के दौरान लाखों लोगों के चेहरे आनंद और सराहना के साथ खिल उठे''

इसके अलावा 'हाउडी मोदी' इवेंट में पीएम मोदी ने भाषाओं की विविधता पर भी जोर दिया. उन्होंने संयुक्त राष्ट्र महासभा में संबोधन से पहले आतंकवाद का मुद्दा उठाकर पाकिस्तान को भी घेरा.

जब राष्ट्रपति ट्रंप ने बटोरीं तालियां

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 'हाउडी मोदी' इवेंट में कहा कि हम निर्दोष नागरिकों को 'उग्र इस्लामिक आतंकवाद' के खतरे से बचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. ट्रंप की इस बात पर इवेंट में मौजूद भीड़ सहित पीएम मोदी तक ने खड़े होकर तालियां बजाईं.

डेमोक्रेट स्टेनी होयर ने पेश किया काउंटर नेरेटिव

'हाउडी मोदी' इवेंट के दौरान हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव मेजॉरिटी नेता, डेमोक्रेट स्टेनी होयर अपने भाषण में काउंटर नेरेटिव पेश करते दिखे. उन्होंने नेहरू की धर्मनिरपेक्षता और गांधी के संदेश का जिक्र किया. उन्होंने कहा, ''अमेरिका की तरह ही, (भारत) को भी अपनी पुरानी सभ्यता पर गर्व है, गांधी के संदेशों, बहुलतावादी और हर इंसान के मानवाधिकारों की रक्षा करने वाले धर्मनिरपेक्ष लोकतंत्र के तौर पर भारत के लिए नेहरू के दृष्टिकोण के हिसाब से भविष्य सुरक्षित करने के लिए.'' इसके साथ ही उन्होंने कहा,

‘’भारतीय आजादी के जनक महात्मा गांधी, जिनकी 150वीं जयंती हम 2 अक्टूबर को मनाएंगे, उन्होंने एक बार लोकतंत्र को इस तरह परिभाषित किया था, ‘’कुछ ऐसा, जिससे कमजोर को भी ताकतवर के बराबर मौका मिले.’’
स्टेनी होयर

NRG स्टेडियम के बाहर प्रदर्शन

ह्यूस्टन के जिस NRG स्टेडियम में 'हाउडी मोदी' इवेंट आयोजित हुआ, उसके बाहर पीएम मोदी और उनकी नीतियों के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन भी देखने को मिला.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 23 Sep 2019,01:02 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT