advertisement
वीडियो एडिटर: मोहम्मद इरशाद
कैमरापर्सन: मैत्रेयी रमेश, स्मिता टीके
तेलंगाना चुनाव से पहले क्विंट पहुंच चुका है हैदराबाद के चूड़ी बाजार. इसे लाड बाजार के नाम से भी जाना जाता है. कहा जाता है कि ये बाजार उतना ही पुराना है जितना कि ये शहर. इस बाजार में क्विंट ने तेलंगाना चुनावों के बारे में चर्चा की और जानना चाहा कि आखिर क्या सोचते हैं यहां के लोग.
हैदराबाद के चूड़ी कारोबारी और दुकानदार सभी एक ही बात कहते हैं,
और सभी कारोबारी तेलंगाना राष्ट्र समिति के नेता और राज्य के पहले मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव को एक बार फिर सीएम बनता देखना चाहते हैं.
मोहम्मद जमीरुद्दीन से क्विंट ने पूछा कि वो किसे सीएम बनता देखना चाहेंगे तो वो अपने ही अंदाज में अपनी बात कहते हैं कि
जमीरुद्दीन की 3 दुकाने हैं और करीब 30 से ज्यादा लोग उनके यहां काम करते हैं. बता दें कि देश के सबसे नया राज्य यानी तेलंगाना 7 दिसंबर को विधानसभा चुनाव के लिए तैयार है. साल 2014 में तेलंगाना के राज्य बनने के बाद कुल 31 जिलों में 119 चुनाव क्षेत्रों के लिए पहली बार वोटिंग होगी. ऐसे में क्या तेलंगाना राष्ट्र समिति के, के चंद्रशेखर राव एक बार जीत का डंका बजा पाएंगे? या कांग्रेस के नेतृत्व वाला प्रजाकुटामी गठबंधन इस बार बन जाएगा टीआरएस के रास्ते का कांटा?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)