advertisement
वीडियो एडिटर: आशुतोष भारद्वाज/संदीप सुमन
28 नवंबर को हैदराबाद में 26 साल की वेटरनरी डॉक्टर का गैंग रैप हुआ और फिर उसे जिंदा जला दिया गया. इस केस में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है इनके नाम हैं मोहम्मद आरिफ (26), जोलू शिवा (20), जोलू नवीन (20) और चिंताकुंता चेन्नाकेशवुलू (20) जो तेलंगाना के नारायणपेट जिले के रहने वाले हैं
इस केस ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है
'वो किसी पार्टी से नहीं आ रही थी, उसने 'ठीक' कपड़े पहने हुए थे लेकिन उसके बाद भी उसके साथ ऐसा हुआ' ये कहना है कोलकाता की रहने वालीं तनिष्ठा सिन्हा का जो पोस्टग्रेजुएट छात्रा हैं.
कई लोगों ने तेलंगाना के गृह मंत्री के बयान की आलोचना की है.
द क्विंट ने मुंबई, दिल्ली, चेन्नई बेंगलुरु और कोलकाता की महिलाओं से बात की है, जिन्होंने कहा है कि वो 'हमेशा डर में जीती हैं'
'इन लोगों ने पहले नंबर प्लेट से छुटकारा पाने की कोशिश की और फिर उस लड़की को जिंदा जला दिया, और उन्होंने सोचा कि इससे वो बच जाएंगे'- ये कहना है चेन्नई की आर्टिस्ट जिक्की नायर का, जो चाहती हैं कि आरोपियों को सख्त सजा मिले.
कोलकाता की डॉक्टर एनी सिंह का कहना है कि प्रशासन में और ज्यादा महिलाओं को जगह देनी चाहिए जिससे वो सुरक्षित महसूस करे और जरूरत पढ़ने पर मदद मांग सके.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)