Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News videos  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कोरोना के शक में लड़की को बस से घसीट कर उतारा, मां ने सुनाई कहानी

कोरोना के शक में लड़की को बस से घसीट कर उतारा, मां ने सुनाई कहानी

‘UP रोडवेज के बस ड्राईवर और कंडक्टर ने बच्ची को बस से घसीट कर उतार दिया’

मोहम्मद सरताज आलम
न्यूज वीडियो
Updated:
कोरोना के शक में लड़की को बस से घसीट कर उतारा, मां ने सुनाई कहानी
i
कोरोना के शक में लड़की को बस से घसीट कर उतारा, मां ने सुनाई कहानी
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

कोरोना वायरस से संक्रमित होने के शक में यमुना एक्सप्रेस वे पर यूपी रोडवेज की एक बस से एक लड़की के फेंके जाने का मामला सामने आया है. इस घटना के 30 मिनट बाद ही लड़की की मौत हो हो गई.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

19 साल की अंशिका यादव अपनी मां के साथ 15 जून को यूपी रोडवेज की बस से नोएडा से शिकोहाबाद जा रही थीं. रास्ते में अंशिका की तबीयत बिगड़ी, जिसके बाद बस में मौजूद लोग अंशिका को कोरोना संक्रमित मानने लगे. इसके बाद बस के ड्राइवर और कंडक्टर ने लड़की को कंबल में लपेट कर बस में से बाहर घसीट कर बाहर उतार दिया.

लड़की की मां का कहना है कि- ‘अंशिका को कोई बीमारी नहीं थी. उस दिन बहुत गरमी थी बस में बैठने के बाद उसे पहले चक्कर आया उसके बाद तबीयत खराब होने लगी. जब मथुरा स्थित मॉट थाना के करीब बस पहुंची तो ड्राइवर और कंडक्टर ने अंशिका को जबरन कंबल में लपेट कर उसे घसीट कर बाहर उतार दिया.’ बिगड़ते स्वास्थ्य के मद्देनजर जब कोई मदद नहीं मिली तो लड़की की मौत हो गई.

इस मामले को लेकर जब लड़की के भाई शिव कुमार यादव मॉट थाना शिकायत दर्ज करने गए तो उन्हें थानेदार ने भगा दिया. प्रशासन से खफा शिव कुमार कहते हैं कि-मु

‘बस में मौजूद लोगों को अगर मेरी बहन कोरोना संक्रमित लग रही थी तो उसे एंबुलेंस मंगवाकर इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र भेजना चाहिए था. दुख इस बात का है कि बस के कंडक्टर ने उल्टा मेरी बहन को बस से बाहर फेंक कर माता जी को उतार दिया.’
हालांकि मॉट थाना, मथुरा, जिस इलाके में ये घटना हुई वहां के एसएचओ भीम सिंह जाबला का कहना है कि एफआईआर में देरी का आरोप गलत है. मथुरा के एसएसपी गौरव ने लापरवाही के आरोपों की जांच कराने की बात कही है

अंशिका के बड़ भाई विपिन यादव कहते हैं कि- 'प्रशासन ने हमारी एक न सुनी, FIR तक दर्ज नहीं हुई और तो और पोस्टमॉर्टम तो हुआ, लेकिन कोविड टेस्ट क्यों किया गया? वह आगे कहते हैं कि जब हमने वापस दि्ल्ली पहुंच कर मीडिया से बात की और बात दिल्ली महिला आयोग तक पहुंची तो यूपी पुलिस अंशिका की मौत को स्वभाविक मौत करार देने लगी.

विपिन यादव ने बताया कि बड़ी जद्दोजहद के बाद जब मथुरा SSP से मिले तो उन्होंने FIR दर्ज की. अब सवाल यह है कि कोरोना संक्रमित होने के नाम पर मेरे बहन के साथ जिन लोगों ने बेरहमी की उनमे बस कर्मचारी के अलावा थाना के अधिकारी भी दोषी हैं. उनको सजा कब मिलेगी?

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 14 Jul 2020,01:15 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT