advertisement
भारतीय टीम का इंग्लैंड दौरा शुरू होने वाला है. भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड की धरती पर पहुंच चुकी है . वैसे तो टेस्ट सीरीज से पहले वनडे और टी20 सीरीज भी होगी लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा है 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की. ज्यादा चर्चा इसलिए क्योंकि पिछला इंग्लैंड दौरा(2014) भारत का अच्छा नहीं रहा था और इसके ठीक उलट हालिया दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था. सभी मैचों में भारतीय तेज गेंदबाजों और स्पिनर ने मिलकर विरोधी के 20-20 विकेट लिए थे.
दक्षिण अफ्रीका की पिचों पर, उन्हीं के बल्लेबाजों को आउट किया था. क्रिकेट में ये बहुत मशहूर कहावत है कि बॉलर्स ही आपको मैच जिताते हैं. वो शानदार काम भारतीय गेंदबाजों ने द.अफ्रीका में किया था इसलिए जब भारतीय टीम 2018 में इंग्लैंड के दौरे पर आई है तो उससे उम्मीदें ज्यादा हैं क्योंकि भारतीय टीम की जो पेस बैटरी है वो पिछले कुछ समय की सबसे शानदार भारतीय बॉलिंग लाइन अप है. जसप्रीत बुमराह जैसे गेंदबाज हैं जो 144/145 kph की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं वो कमाल कर सकते हैं.
अभी आप देख लें कि यहां रात के 9 बजने वाले हैं और आप देख सकते हैं कि किस कदर धूप निकली हुई है. ये कोई नई बात नहीं है, लंदन (इंग्लैंड में) सूरज बहुत देर से ढलता है. भले ही भारतीय खिलाड़ी यहां बहुत आते हैं, खूब ट्रैवल करते हैं बावजूद इसके इन चीजों का कुछ असर पड़ता है. शायद इसलिए ही विराट कोहली ने कहा कि वो टेस्ट सीरीज तक यहां 1 महीना बिता चुके होंगे और यहां के हालातों से रूबरू हो चुके होंगे.
पूरी टेस्ट सीरीज देखने में मजा आएगा क्योंकि भारतीय टीम, विराट कोहली की कप्तानी में, विश्व की नंबर-1 टीम यहां आएगी. 5 टेस्ट मैच की सीरीज में अपने नंबर-1 के ताज को बचाने के लिए पसीना बहाएगी और भारतीय तेज गेंदबाज जिन्होंने हाल ही में शानदार प्रदर्शन किया, उनका एक रीयल टेस्ट होगा. तो इस साल की सबसे बड़ी सीरीज वो शुरू ही होने वाली है. भरपूर एक्शन देखने को मिलेगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)