Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News videos  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019धोनी टीम के ‘आधे कप्तान’, उनके बिना फील्ड में कोहली ‘परेशान’: बेदी

धोनी टीम के ‘आधे कप्तान’, उनके बिना फील्ड में कोहली ‘परेशान’: बेदी

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी ने महेंद्र सिंह धोनी को टीम का ‘आधा कप्तान’ बताया.

क्विंट हिंदी
न्यूज वीडियो
Updated:
धोनी टीम के ‘आधे कप्तान’, उनके बिना फील्ड में कोहली परेशान: बेदी
i
धोनी टीम के ‘आधे कप्तान’, उनके बिना फील्ड में कोहली परेशान: बेदी
फोटो: ट्विटर)

advertisement

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी ने महेंद्र सिंह धोनी को टीम का 'आधा कप्तान' बताया. बेदी का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जब धोनी टीम में नहीं थे तो विराट कोहली असहज दिख रहे थे. ऑस्ट्रेलिया-भारत के बीच चल रही 5 वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी दो मैचों के लिए धोनी को आराम दिया गया है. फिलहाल, सीरीज में भारत-ऑस्ट्रेलिया 2-2 मैच जीतकर बराबरी पर हैं, 13 मार्च को दिल्ली में निर्णायक मैच खेला जाएगा.

बिशन सिंह बेदी का कहना है कि धोनी अब भी टीम के 'आधे कप्तान' हैं

मैं इसपर कमेंट करने वाला कोई नहीं हूं, लेकिन हम सब ये सोच रहे हैं कि आकिर धोनी को आराम क्यों दिया जा रहा है. उनकी गैर-मौजूदगी कल स्टंप के पीछे और मैदान पर साफ महसूस हो रही थी. वो टीम के करीब-करीब ‘आधे कप्तान’ हैं.
बिशन सिंह बेदी, पूर्व कप्तान, टीम इंडिया

72 साल के बेदी ने टीम इंडिया के लिए 67 टेस्ट मैच में 266 विकेट लिए हैं, 1970 के दशक में वो दुनिया के दिग्गज स्पिनर रहे हैं. बेदी के मुताबिक धोनी का शांत और धैर्य भार रवैया टीम इंडिया के लिए बहुत ही फायदेमंद है.

“धोनी अब जवान तो रहने वाले हैं नहीं और न ही अब उनकी पहले जैसी फुर्ती रही लेकिन टीम को उनकी जरूरत है. वो टीम को धैर्य में बांध कर रखते हैं. कप्तान को हमेशा उनकी जरूरत है वो धोनी के बिना कुछ  परेशान से नजर आते हैं जो कि अच्छे संकेत नहीं हैं.”

मोहाली में खेले गए चौथे वनडे के दौरान टीम इंडिया के विकेटकीपर ऋषभ पंत लय से थोड़ा बाहर दिखे. विकेट के पीछे वो थोड़े असहज दिखाई दिए. ऐसे में बेदी के मुताबिक टीम के सीनियर्स को पंत से बात करनी चाहिए ताकि वो एक ही गलती बार-बार न दोहराएं.

पंत एक जंगली घोड़ा है, किसी को उसे थोड़ा संभालना होगा. सपोर्ट स्टाफ ये काम कर सकता है. वो लगातार एक जैसी गलतियां ही बार-बार कर रहे हैं और विकेट के पीछे भी उन्हें काफी काम करना है. आपके सेलेक्शन कमेटी के चेयरमैन एमएसके प्रसाद खुद विकेटकीपर रहे हैं, उन्हें उससे बात करनी चाहिए
बिशन सिंह बेदी, पूर्व कप्तान, टीम इंडिया

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 12 Mar 2019,05:03 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT