Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News videos  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ओडिशा: पुरी में जगन्नाथ रथ यात्रा में उमड़ा जनसैलाब, देखें वीडियो

ओडिशा: पुरी में जगन्नाथ रथ यात्रा में उमड़ा जनसैलाब, देखें वीडियो

हजारों लोग रस्से से रथ को खींचते हैं

क्विंट हिंदी
न्यूज वीडियो
Updated:
जगन्नाथ पुरी में उत्सव शुरू
i
जगन्नाथ पुरी में उत्सव शुरू
null

advertisement

ओडिशा और गुजरात में भगवान जगन्नाथ की यात्रा शनिवार को शुरू हुई. ये यात्रा दस दिन की होगी. अहमदाबाद में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह सुबह की आरती में शामिल हुए. इसके बाद मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने सोने की झाड़ू लगाकर रथ यात्रा को रवाना किया. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके रथ यात्रा की शुभकामनाएं दी. ट्वीट में एक वीडियो भी है, जिसमें पीएम भगवान जगन्नाथ और रथा यात्रा के बारे में बता रहे हैं.

पुरी में यात्रा शुरू

ओडिशा के पुरी में धूमधाम से रथ यात्रा आज शुरू हुई.यूनेस्को ने पुरी के कई हिस्सों को विश्व धरोहर की लिस्ट में शामिल किया है. जिसके बाद ये पहली रथ यात्रा होने वाली है. ये रथयात्रा दुनिया में प्रसिद्ध है. देश विदेश से लाखों श्रद्धालु रथ यात्रा में शामिल होने आते हैं.

रथ यात्रा में क्या होता है?

भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा उनके मंदिर से शुरू होती है. भगवान को पूरे इलाके में घुमाया जाता है. यात्रा से पहले पूजा होती है. रथ यात्रा में सबसे पहले बालभद्र, उसके बाद सुभद्रा और आखिर में भगवान जगन्नाथ का रथ होता है. ये रथ मोटे-मोटे रस्सों से बंधे होते हैं. हजारों लोग इन रस्सों के जरिए रथ खींचते हैं. इस रस्से से भी श्रद्धालुओं की श्रद्धा जुड़ी होती हैं, हर कोई इसे हाथ लगाना चाहता है. रथ के साथ-साथ वाद्य यंत्र बजते हैं और रथ के आगे झाड़ू भी लगाई जाती है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 14 Jul 2018,10:53 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT