Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News videos  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े 2 संदिग्ध आतंकी देवबंद से गिरफ्तार

जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े 2 संदिग्ध आतंकी देवबंद से गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) ने सहारनपुर जिले से जैश-ए-मोहम्मद (जैश) के दो आतंकवादी गिरफ्तार किए हैं.

क्‍व‍िंट हिंदी
न्यूज वीडियो
Updated:
जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकी देवबंद से गिरफ्तार, ये है पूरी कुंडली
i
जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकी देवबंद से गिरफ्तार, ये है पूरी कुंडली
(फोटो: PTI)

advertisement

उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) ने सहारनपुर जिले से जैश-ए-मोहम्मद (जैश) के दो कथित आतंकवादी गिरफ्तार किए हैं. इस बारे में जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओपी सिंह ने बताया कि शाहनवाज आतंकी संगठन जैश-ए-मुहम्मद का सक्रिय सदस्य है. शाहनवाज के साथ ही आकिब अहमद मलिक को भी गिरफ्तार किया गया है. यह दोनों जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा के रहने वाले हैं. वहां पर शाहनवाज को जैश के लिए युवाओं को भर्ती करने का काम मिला था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कुलगाम का रहने वाला है संदिग्ध आतंकी

पत्रकारों से बातचीत करते हुए ओपी सिंह ने बताया कि आतंकवादी शाहनवाज जम्मू कश्मीर के कुलगाम का रहने वाला है. इसके अलावा आकिब मलिक पुलवामा का रहने वाला है.

उन्होंने बताया कि यह दोनों जैश के इशारे पर लोगों को अपना समूह में भर्ती कराते थे. ओपी सिंह ने कहा कि एटीएस की गिरफ्त में आए दोनों आतंकवादियों की उम्र 25-26 वर्ष के बीच है. शाहनवाज लंबे समय से देवबंद में रहकर पढ़ाई कर रहा था. लेकिन इसका नाम मदरसे के आधिकारिक रिकॉर्ड में दर्ज नहीं है. कुछ कश्मीरी देवबंद में बगैर एडमिशन में रह रहे हैं.

गुरुवार रात को गिरफ्तार किया गया

बताया जा रहा है कि यूपी एटीएस को संदिग्ध आतंकियों की जानकारी मिली जिसके बाद इन दोनों को गुरुवार रात ढाई बजे के करीब गिरफ्तार किया गया. डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि अभी दोनों से पूछताछ हो रही है. हमको लगता है कि कुछ और अहम जानकारियां मिलेंगी जो भी बड़ी जानकारी मिलेगी उसे मीडिया से साझा करेंगे.उन्होंने बताया कि शाहनवाज ग्रेनेड्स का एक्सपर्ट है. अब तो दोनों को रिमांड पर लेकर विस्तृत पूछताछ की जाएगी. इन दोनों के पास से 32 बोर की दो पिस्टल और 30 जिंदा कारतूस मिले. इसके साथ ही दोनों के पास से जेहादी चैट्स मिले हैं. पश्चिमी यूपी में एटीएस का बड़ा ऑपरेशन जारी है. इलेक्ट्रानिक सर्विलांस के जरिए इन पर नजर रखी गई जिसके बाद इनपर शिकंजा कसा गया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 22 Feb 2019,03:07 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT