advertisement
वीडियो एडिटर: संदीप सुमन और आशुतोष भारद्वाज
27 फरवरी को जम्मू कश्मीर के बडगाम में एमआई-17 हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ था. इस हादसे में 6 जवान शहीद हो गए थे. क्विंट ने शहीद जवानों के परिवार से बात की. हमने जाना की 1 साल बाद इन जवानों का परिवार किन हालात में है.
परिवारवालों का कहना है कि उन्हें अबतक मुआवजे के लिए दौड़भाग करनी पड़ रही है, साथ ही उनका मानना है कि शहीदों को वो सम्मान नहीं दिया गया जिसके वे हकदार थे.
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के बडगाम में 27 फरवरी को हुई इस दुर्घटना में भारतीय वायुसेना के छह जवान और एक आम नागरिक की मौत हो गई थी. बालाकोट एयर स्ट्राइक के अगले दिन पाक विमान भारतीय सीमा के अंदर आ गया था.
दोतरफा संघर्ष के दौरान भारतीय सेना का एमआई-17 वी5 हेलीकॉप्टर श्रीनगर के पास बडगाम इलाके में गिर गया था. घटना की जांच में पता चला था कि हेलीकॉप्टर को भारतीय वायुसेना के श्रीनगर एयर बेस से स्पाइडर एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम के जरिए निशाना बनाया गया था.
सिस्टम को हैंडल करने वाले वायुसेना अधिकारियों को लगा कि वो अपना हेलीकॉप्टर नहीं, बल्कि दुश्मन की तरफ से छोड़ी गई मिसाइल है. हेलिकॉप्टर ने 10 मिनट पहले ही उड़ान भरी थी.
देखिए ये पूरी वीडियो रिपोर्ट.
(वाराणसी से रिजवाना तबस्सुम के इनपुट के साथ)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)