advertisement
कैंब्रिज एनालिटिका और फेसबुक के डेटा लीक को लेकर बिहार में भी सियासी भिड़ंत चरम पर है. देश में पहले ही बीजेपी और कांग्रेस इस मसले पर आमने-सामने हैं. वहीं, बीजेपी की सहयोगी जेडीयू पर 2010 के बिहार चुनाव में कैंब्रिज एनालिटिका से मदद लेने के आरोप लग रहे हैं. जेडीयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी के बेटे अमरीश त्यागी का नाम इस मामले में सामने आ रहा है.
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा है, 'कैंब्रिज एनालिटिका मामले में एक कंपनी का नाम आ रहा है. उसे केसी त्यागी के बेटे चलाते हैं. जेडीयू महासचिव के बेटे इस मामले में शामिल हैं और जेडीयू कह रही है कि हमें कुछ नहीं मालूम.'
देश में ‘कैंब्रिज एनालिटिका’ की सहयोगी कंपनी ओवलेने बिजनेस इंटेलिजेंस है, जिसके चीफ हैं जेडीयू नेता केसी त्यागी के बेटे अमरीश त्यागी. कैंब्रिज एनालिटिका पर आरोप लगने के कुछ घंटों तक ओवलेने बिजनेस इंटेलिजेंस की वेबसाइट काम कर रही थी, जिस पर क्लाइंट के तौर पर बीजेपी, कांग्रेस और जेडीयू का जिक्र था. फिलहाल, वेबसाइट ब्लॉक कर दी गई है.
मामले के सामने आने के बाद ही इस वेबसाइट का ब्लाॅक हो जाना कई सवाल खड़े कर रहा है.
केसी त्यागी ने सवाल उठाए जाने पर सफाई दी है. उन्होंने माना कि कैंब्रिज एनालिटिका और उनके बेटे की कंपनी के बीच रिश्ते थे. हालांकि, दोनों कंपनियों के बीच किसी भी वित्तीय लेन-देन और शेयरहोल्डिंग से उन्होंने इनकार किया है. उन्होंने कहा कि इस कंपनी ने 2010 में जेडीयू के लिए चुनाव में काम नहीं किया था. वे हर जांच के लिए तैयार हैं.
उन्होंने नीतीश कुमार का बचाव करते हुए कहा, ‘कैंब्रिज एनालिटिका के सीईओ से उनकी और न ही सीएम नीतीश कुमार की मुलाकात हुई है.’
[क्विंट ने अपने कैफिटेरिया से प्लास्टिक प्लेट और चम्मच को पहले ही 'गुडबाय' कह दिया है. अपनी धरती की खातिर, 24 मार्च को 'अर्थ आवर' पर आप कौन-सा कदम उठाने जा रहे हैं? #GiveUp हैशटैग के साथ @TheQuint को टैग करते हुए अपनी बात हमें बताएं.]
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)