advertisement
वीडियो एडिटर: विवेक गुप्ता
CAA,तीन तलाक, आर्टिकल 370...मोदी सरकार हर वो काम कर रही है जिससे समाज बंटे. आप इन्हें समाज बांटने वाले कोई आइडिया दीजिए ये लागू करेंगे. और यही कारण है कि पीएम मोदी की लोकप्रियता में बड़ी गिरावट आई है. ये कहना है मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ का..कमलनाथ ने ये बातें ‘ब्लूमबर्ग क्विंट: मध्य प्रदेश ग्रोथ फोरम’ कार्यक्रम के दौरान द क्विंट के एडिटर इन चीफ राघव बहल से बातचीत में कही.
झारखंड, हरियाणा, महाराष्ट्र में आए चुनाव नतीजों पर द क्विंट के एडिटर इन चीफ राघव बहल ने जब कमलनाथ से ये पूछा कि जब भी नरेंद्र मोदी चुनाव लड़ते हैं तो बीजेपी 50-51% के करीब वोट पाती है और जब वो (पीएम नरेंद्र मोदी) चुनाव नहीं नहीं लड़ रहे होते हैं तो बीजेपी को लगभग 35-36% वोट शेयर मिलता है. ऐसे में ये ट्रेंड क्या कहते हैं?
इस सवाल के जवाब में कमलनाथ कहते हैं कि ऐसा नहीं है, मोदी की लोकप्रियता में बहुत ज्यादा गिरावट आई है. महाराष्ट्र, हरियाणा में लोकसभा में बीजेपी ने 79 सीटें जीती थीं लेकिन महज 5 महीने बाद ही बीजेपी की हालत पतली हो गई. उन्होंने कहा कि इन राज्यों में भी बीजेपी, मोदी के चेहरे पर ही वोट मांगती है, राज्यों में जो सीटें बीजेपी को मिली हैं वो खट्टर या फडणवीस की वजह से नहीं मोदी की वजह से ही मिली हैं.
1971 में इंदिरा गांधी बड़े बहुमत के साथ आई थीं फिर उसके बाद उन्होंने बांग्लादेश से जंग जीती लेकिन फिर उनकी लोकप्रियता में भारी गिरावट आई. क्या 2019 में भी ऐसा ही हुआ है. इस सवाल के जवाब में कमलनाथ ने कहा कि इसके बाद इमरजेंसी आई थी और कांग्रेस 1977 में हार गई.
उन्होंने कहा कि अब समय बदल चुका है, कम्युनिकेशन भी बहुत ज्यादा बदल गया है.
मध्य प्रदेश के सीएम ने कहा कि मई, 2019 यानी लोकसभा चुनाव के वक्त मोदी और बीजेपी राष्ट्रवाद, पाकिस्तान और सर्जिकल स्ट्राइक के नाम पर समाज को बांटने में कामयाब रहे. लेकिन अब वक्त बदल गया है इसका नतीजा भी झारखंड, हरियाणा और महाराष्ट्र में दिख रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)