advertisement
7 फरवरी को संसद में दिए अपने बयान में पीएम मोदी ने मजदूरों के पलायन से देशभर में कोरोना फैलाने के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया. जिसके बाद महाराष्ट्र कांग्रेस ने बीजेपी और केंद्र के खिलाफ आंदोलन छेड़ दिया है. लेकिन राजनीति से इतर आखिर इन मजदूरों ने पलायन करने का फैसला क्यों किया ये जानने के लिए क्विंट ने धारावी के कुछ मजदूरों से बात की.
दरअसल, पीएम मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई बहस में कहा था कि कोरोना काल में कांग्रेस ने हद कर दी. पहली लहर में लॉकडाउन के बाद कांग्रेस ने मुंबई दिल्ली जैसे शहरों में मजदूरों को गांव भेजने के लिए मुफ्त में ट्रेन की टिकटें बांटी. जिसकी वजह से देशभर में कोरोना फैला.
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर आपदा में अवसर की राजनीति करने का आरोप लगाया.
धारावी के जिन मज़दूरों से क्विंट ने बात की उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के वक़्त उनकी आमदनी रुक ही गई थी साथ ही खाने की समस्या भी होने लगी थी. लोगों के मदद से वो अपने घरों को लौट पाए और फिर जैसे-तैसे ज़िंदगी का गुज़ारा किया. देखिए पूरा वीडियो
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)