Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News videos  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019चोकसी किडनैपिंग केस: सस्पेंस थ्रिलर से ज्यादाहैरतअंगेज हकीकत

चोकसी किडनैपिंग केस: सस्पेंस थ्रिलर से ज्यादाहैरतअंगेज हकीकत

किसी बॉलीवुड सस्पेंस थ्रिलर से कम नहीं मेहुल चोकसी केस

शोहिनी बोस
न्यूज वीडियो
Updated:
<div class="paragraphs"><p>मेहुल चोकसी केस- अब तक क्या-क्या हुआ?</p></div>
i

मेहुल चोकसी केस- अब तक क्या-क्या हुआ?

(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) एक हीरा व्यापारी, 13,500 करोड़ रुपये के घोटाले के उजागर होने से पहले जनवरी 2018 में देश छोड़कर भाग जाता है. 7 जनवरी 2018 को भागोड़े नीरव मोदी (Nirav Modi) का मामा और गीतांजलि ग्रुप (Geetanjali Group) का मालिक मेहुल चोकसी एंटीगुआ (Antigua) भाग गया.

लेकिन, मेहुल चोकसी के वकील का कहना है कि वो स्वास्थ्य कारणों से देश से बाहर गया और वहीं 15 जनवरी 2018 को मेहुल ने एंटीगुआ की नागरिकता ले ली.

मेहुल के एंटीगुआ में नागरिकता लेने के बाद भारतीय अथॉरिटी ने मेहुल को देश वापस लाने की कार्रवाई तेज कर दी. अचानक 3 साल बाद मेहुल फिर चर्चा में आने लगा.

23 मई 2021 को मेहुल चोकसी के एंटीगुआ से लापता होने की खबरें सामने आने लगी. एक हफ्ते बाद पता चला कि मेहुल डोमिनिका में छुपा था और कथित तौर पर क्यूबा भागने की तैयारी कर रहा था. इसी बीच चोकसी के घायल होने की कुछ तस्वीरें भी सामने आई थी.

मेहुल चोकसी का कहना था कि उसे उसकी दोस्त, भारतीय मूल के दिखने वाले कुछ लोग और एक ऊंचे औहदे पर बैठे नेताओं ने उसका अपहरण करने की साजिश रची थी.

एंटीगुआ पुलिस को दिए बयान में मेहुल ने कहा-

पिछले एक साल से मेरी दोस्ती बारबरा जाबरिका से है, 23 मई को उसने मुझे कहा कि मैं उसे उसके घर से पिक कर लूं. जब मैं वहां पहुंचा तो करीब 8-10 लोगों ने मुझे घेर लिया और पीटने लगे.

मेहुल के मुताबिक उसे अगवा किया गया था जिसमें उसकी कथित दोस्त जाबरिका भी शामिल थी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

एंटीगुआ पुलिस के सामने मेहुल ने 'अपहरण' करने वालों के नाम भी लिए, मेहुल का दावा था कि - दो भारतीय पुलिसकर्मी जैसे लगने वाले लोगों ने उसे मारा है, साथ ही उसका बटवा और घड़ी छीनने का भी आरोप लगाया.

जब मुझे मारा जा रहा था तब जाबरिका ने मेरी मदद की कोशिश तक नहीं की ना ही बाहर से किसी को मदद के लिए बुलाया, जिस तरह से जाबरिका ने अपने आपको रखा था उससे यही लगता है कि वो मुझे अगवा करने की इस साजिश में शामिल थी.
एंटीगुआ पुलिस को दिए बयान में मेहुल

चोकसी के वकील का कहना है कि ‘भारतीय एजेंट’ चोकसी को जबरदस्ती डोमिनिका लाए थे ताकि वो किसी वरिष्ठ नेता से मिल सके.

मैं देख सकता था कि मेरे सामने दो भारतीय थे और 3 लोग कैरिबियन मूल के थे, भारतीयों को देखकर ऐसा लग रहा था, जैसे वो काफी अनुभवी भाड़े के टट्टू हों, जिनको इसी मकसद से खास तौर पर काम सौंपा गया हो. उन्होंने मुझसे कहा कि वो मुझ पर पिछले 1 साल से नजर रख रहे थे, दूसरे व्यक्ति ने मुझसे मेरे फाइनेंस और ऑफशोर अकाउंट्स की जानकारी मांगी. उन्होंने मुझसे कहा कि जल्द ही डोमिनिका में मेरी नागरिकता के मुद्दे का निपटारा किया जाएगा और उसके बाद मुझे भारत ले जाया जाएगा. उन्होंने मुझसे कहा कि अगर मैं उनका साथ नहीं देता हूं तो इसके बुरे अंजाम हो सकते हैं.
मेहुल चोकसी

3 जून 2021 को डोमिनिको के हाई कोर्ट ने मेहुल चोकसी की जमानत को खारिज कर दिया. लेकिन 14 जून 2021 तक मामले को भी स्थगित कर दिया गया. साथ ही भगोड़े हीरा व्यापारी मेहुल चोकसी को कड़ी निगरानी के बेच अस्पताल में भर्ती कर दिया गया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 14 Jun 2021,10:57 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT