Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News videos  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019UP: मिर्जापुर के सरकारी स्कूल में बने मिड-डे मील में मिली छिपकली, 13 बच्चे बीमार

UP: मिर्जापुर के सरकारी स्कूल में बने मिड-डे मील में मिली छिपकली, 13 बच्चे बीमार

Mirzapur News: मामला सामने आने के बाद BSA ने प्रिंसिपल को निलंबित कर दिया है, साथ ही एक जांच कमेटी भी गठित की है.

क्विंट हिंदी
न्यूज वीडियो
Published:
<div class="paragraphs"><p>मिर्जापुर: मिड डे मील भोजन करने के बाद 13 बच्चों की हालत बिगड़ी, सब्जी में मिली छिपकली</p></div>
i

मिर्जापुर: मिड डे मील भोजन करने के बाद 13 बच्चों की हालत बिगड़ी, सब्जी में मिली छिपकली

फोटो: Canva

advertisement

मिर्जापुर (Mirzapur) हलिया ब्लॉक के उमरिया प्राथमिक विद्यालय में लापरवाही छात्रों पर भारी पड़ गई. दरअसल, प्राइमरी स्कूल के मिड-डे मील (Mid Day Meal) में छिपकली निकली. विद्यालय में बने मिड-डे मील खाने के बाद 13 बच्चों की तबीयत खराब हो गई. अध्यापक, परिजनों की मदद से सभी बच्चों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया.

क्या है मामला?

मिर्जापुर हलिया ब्लॉक के उमरिया प्राथमिक विद्यालय में गुरुवार, 22 फरवरी को विद्यालय में बने मिड-डे मील खाने के बाद 13 बच्चों की तबीयत बिगड़ गयी.

जानकारी के मुताबिक, स्कूल में गोभी- मटर की सब्जी बनी थी. सब्जी रोटी जब बच्चों को परोसा जा रहा था, तभी सब्जी में छिपकली दिखाई दी. इसके बाद छिपकली को सब्जी से बाहर निकाल कर फेंक दिया गया. हालांकि, तब तक कुछ बच्चों ने भोजन कर लिया था, जिससे उनकी तबीयत खराब हो गई. 13 बच्चों को चक्कर आने की शिकायत पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया पहुंचाया गया.

"उमरिया के स्कूल से 13 बच्चे आए हैं. बच्चों ने पॉइजनस फूड खाने की शिकायत की है. इसकी वजह से कोई बच्चा बता रहा था कि चक्कर आ रहा है. लेकिन अभी सभी बच्चे नॉर्मल हैं."
डॉ. अवधेश कुमार, प्रभारी चिकित्साधिकारी, हलिया

BSA ने प्रिंसिपल को किया निलंबित

बच्चों की हालत बिगड़ने पर जानकारी मिलते ही SDM लालगंज भरतलाल सरोज, थानाध्यक्ष हलिया विष्णु प्रभा सिंह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पंंहुचे और बच्चों का हालचाल जाना.

इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि 12 से 14 बच्चों की तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल पहुंचाया गया था. सभी की हालत ठीक है. पूरे मामले में प्रिंसिपल ज्ञानेश्वर सिंह को निलंबित कर दिया गया है. तीन खंड शिक्षा अधिकारियों की टीम बनाकर जांच का निर्देश दिया गया है. बेसिक शिक्षा अधिकारी का कहना है कि अगर जांच में और भी दोषी पाए जाते है. तो उन कर्मचारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT