advertisement
एडिटर: संदीप सुमन
मध्य प्रदेश की चुनावी कवरेज के दौरान हम पहुंचे हैं ग्वालियर.
क्या आपको नैरो गेज ट्रेन के बारे में पता है? नैरो गेज मतलब रेलवे ट्रैक के बीच की दूरी सामान्य ट्रैक से कम हो. ग्वालियर से भी ऐसी ही एक 'ऐतिहासिक नैरो गेज' ट्रेन चलती है. आज की चुनावी चर्चा हम इसी ट्रेन से करेंगे और आपको बताएंगे कि क्या है इस ट्रेन का इतिहास और इसकी खासियत.
अंग्रेजों के शासन के दौरान भारत में नैरो गेज ट्रेन सिस्टम की शुरुआत की गई थी. ग्वालियर से श्योपुर जाने वाली ये ट्रेन भी उसी सिस्टम का हिस्सा है.ग्वालियर के स्थानीय पत्रकार समीर गर्ग इस ट्रेन के इतिहास के बारे में बताते हैं-
50-60 गांवों को जोड़ती है ये ट्रेन: समीर गर्ग बताते हैं कि 197 किलोमीटर के इस ट्रैक के बीच 27 स्टेशन पड़ते हैं. 50-60 गांव को ये ट्रेन जोड़ती है. वो कहते हैं कि ग्वालियर से श्योपुर जाने वालों के लिए ये लाइफ लाइन है.
ट्रेन का इतिहास तो काफी दिलचस्प है, लेकिन वर्तमान में कई सारी खामियां दिखती हैं. नैरो गेज ट्रेन की स्पीड बेहद कम है, ग्वालियर से श्योपुर जाने में इस ट्रेन से 11 से 12 घंटे लगते हैं वहीं बस से करीब 6 घंटे लगते हैं. इसके बावजूद हर रोज ट्रेन में काफी भीड़ होती है.
इसी ट्रेन के यात्री कमलेश कुमार मिश्रा इसे गरीबी, लाचारी और समय की बर्बादी बताते हैं.
बता दें कि ग्वालियर से श्योपुर का ट्रेन का किराया जहां सिर्फ 45 रुपये है, वहीं बस का किराया 200 रुपये.
कई साल से इस नैरो गेज को ब्रॉड गेज में बदलने की बात हो रही है, ऐसे में कब इस ट्रैक की किस्मत बदलेगी, इस सवाल पर समीर गर्ग कहते हैं कि रेलवे ने इसके लिए प्लान बनाया है. इनकम के लिहाज से कुछ खास नहीं होने के कारण इस नजरंदाज किया जाता रहा है.
समीर का कहना है कि रेलवे ने इसे राजस्थान के कोटा से जोड़ने का प्लान भी बनाया है, जिसके बाद करीब 282 किलोमीटर का ट्रैक होगा, 2023 तक इसे ब्रॉड गेज में बदल देने की उम्मीद है.
मध्य प्रदेश में 28 नवंबर को चुनाव होने हैं, कहा जा रहा है कि मध्य प्रदेश में होने वाले इस विधानसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस में सीधी टक्कर है. इस चुनव के नतीजे 11 दिसंबर को आएंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)