Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News videos  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कॉरपोरेट टैक्स में राहत: मंदी का तगड़ा इलाज, अब रुक सकती है छंटनी

कॉरपोरेट टैक्स में राहत: मंदी का तगड़ा इलाज, अब रुक सकती है छंटनी

टैक्स घटने के बाद शेयर बाजार में छूटे पटाखे, क्या आपकी भी मनेगी दिवाली?

मयंक मिश्रा
न्यूज वीडियो
Updated:
शेयर बाजार में दिवाली,FM के ऐलान से मंदी की आहट से छुटकारा मिलेगा?
i
शेयर बाजार में दिवाली,FM के ऐलान से मंदी की आहट से छुटकारा मिलेगा?
(फोटो: क्विंट हिंदी/कनिष्क दांगी)

advertisement

वीडियो एडिटर: पूर्णेंदु प्रीतम

वित्त मंत्री ने कई बड़े ऐलान किए. उनमें प्रमुख हैं-

  1. कॉरपोरेट टैक्स में 10 परसेंटेंज प्वाइंट्स तक की कमी
  2. मीनिमम अल्टरनेट टैक्स में 3.5 परसेंटेज प्वाइंट्स तक की कटौती
  3. पुराने बायबैक पर टैक्स नहीं देना होगा और
  4. लांग टर्म कैपिटल गेन्स टैक्स पर सरचार्ज नहीं लगेगा.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इन ऐलान का मतलब है कि मोदी सरकार ने पहली बार माना है कि विकास दर को पंख लगाना है तो प्राइवेट सेक्टर को मजबूत बनाना होगा. ताजा ऐलान उसी सिलसिले की एक कड़ी है. कॉरपोरेट टैक्स में कटौती से अधिकांश कंपनियों को 4 से 10 परसेंट तक कम टैक्स देने होंगे. इसके बाद से अनुमान है कि प्राइवेट सेक्टर का निवेश, जो कई सालों से लगातार गिरता जा रहा है, तेजी से बढ़ेगा.

(फोटो: अकांक्षा सिंह/क्विंट हिंदी)
टैक्स में बचत के बाद कंपनियां खरीदारी बढ़ाने के लिए सामान के दाम में कटौती कर सकती है. इससे कंजप्शन को बड़ा बूस्ट मिलेगा. फेस्टिव सीजन से पहले कंजप्शन को बूस्ट देना बेहद जरूरी था.

तीसरी बड़ी बात कि, कंपनियों में छंटनी का सिलसिला थम सकता है. नई भर्तियों में भले ही थोड़ा समय लगे, लेकिन ताजा घोषणा के बाद छंटनी तो बंद होना चाहिए.

(फोटो: अकांक्षा सिंह/क्विंट हिंदी)

वित्त मंत्री के ऐलान के बाद शेयर बाजार ने तो एक महीना पहले ही दिवाली मना ली है. सेंसेक्स, निफ्टी और बैंक निफ्टी में 4 से 5 परसेंट की तेजी है. कुछ कंपनियों के शेयर तो 10-15 परसेंट तक बढ़े हैं. अगर तेजी का सिलसिला जारी रहता है और मार्केट के दिग्गज मानते हैं कि ऐसा ही होगा, तो इसका पॉजिटिव वेल्थ एफेक्ट होगा. कहने का मतलब ये कि जिनके एसेट्स की वैल्यू बढ़ेगी उनको अच्छा लगेगा और वो खर्च करने से परहेज नहीं करेंगे.

(फोटो: अकांक्षा सिंह/क्विंट हिंदी)

ताजा ऐलान से सरकारी खजाने को 1.45 लाख करोड़ रुपए का नुकसान का अनुमान है. लेकिन इसके बदले अर्थव्यस्था में तेजी आती है तो इसका फायदा सभी को होगा. और लंबे समय में सरकारी खजाने में रेवेन्यू भी बढ़ेगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 20 Sep 2019,03:54 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT