advertisement
वीडियो एडिटर: मोहम्मद इरशाद आलम
इकनॉमिस्ट ओंकार गोस्वामी ने क्विंट के साथ बातचीत में कहा है कि सोशल डिस्टेंसिंग और वैक्सीनेशन से ही कोरोना वायरस के प्रसार को रोका जा सकता है. हालांकि, उन्होंने कहा कि हमारे कल्चर में सोशल डिस्टेंसिंग है ही नहीं, ऐसे में भारत में कोरोना से बचने का केवल एक ही तरीका बचता है कि 18 साल से ऊपर के सभी लोगों का टीकाकरण किया जाए.
उन्होंने सवाल किया कि 'क्या सरकार उल्लू बना रही है', अगर उसके पास 35000 करोड़ रुपये हैं तो लॉजिस्टिक कॉस्ट को मिलाकर 350 रुपये प्रति खुराक के हिसाब से वो 100 करोड़ डोज क्यों नहीं खरीदती? गोस्वामी ने सवाल किया कि सरकार ने वक्त पर वैक्सीन के लिए ऑर्डर क्यों नहीं दिया?
उन्होंने कहा,
गोस्वामी ने कोरोना महामारी को लेकर मुंबई की स्थिति में सुधार का जिक्र किया और कहा कि मुंबई की हालत इसलिए सुधरी क्योंकि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने काम करने की आजादी दी. उन्होंने कहा कि BMC चीफ इकबाल सिंह चहल को काम करने की आजादी दी गई, मुंबई को इसका फायदा मिला.
गोस्वामी ने कहा कि चहल जैसे काबिल अफसर काफी हैं, लेकिन यूपी-दिल्ली में किसी अफसर को जिम्मेदारी नहीं सौंपी गई.
उन्होंने कहा,
गोस्वामी ने कहा कि हर राज्य से कोरोना मौत के आंकड़े गलत आ रहे हैं. इसके अलावा बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
उन्होंने महामारी की दूसरी लहर को लेकर कहा कि यह मई के अंत तक नीचे जाने लगेगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)