Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News videos  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019CAA: असम के हिंदू बंगालियों को अभी भी नागरिकता का इंतजार

CAA: असम के हिंदू बंगालियों को अभी भी नागरिकता का इंतजार

असम NRC लिस्ट से करीब 5.56 लाख हिंदूओं के नाम बाहर, CAA के बाद कर रहे नागरिकता मिलने का इंतजार

त्रिदीप के मंडल & बिस्वा कल्याण
न्यूज वीडियो
Published:
(फोटो: क्विंट हिंदी)
i
null
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

वीडियो एडिटर: दीप्ति रामदास

104 साल के चंद्रधर दास (Chandradhar Das) को 2018 में फॉरेनर्स ट्रिब्यूनल (Foreign Tribunals) ने विदेशी घोषित किया जिसके बाद उन्होंने तीन महीने डिटेंशन कैंप (Detention Camp) में गुजारे, उनकी बेटी नियति राय कहती हैं, 'CAA के बाद, हमने सोचा कि आखिरकार हम अपनी नागरिकता (Citizenship) खोने के डर के बिना रह सकते हैं, लेकिन पिछले एक साल में कुछ भी नहीं बदला है. मेरे पिता नरेंद्र मोदी सरकार (Modi Govt.) को पसंद करते हैं, हम खुश थे कि मोदी सरकार आखिरकार हमारे बचाव में आ गई है, लेकिन हमें अभी तक कोई फायदा नहीं हुआ.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हर हफ्ते पुलिस थाने में लगानी पड़ती है हाजरी

चाहे कुछ भी हो जाए 70 साल की सुलेखा दास को उदार्बोंद पुलिस थाने जाकर हर बुधवार को हाजरी लगानी पड़ती है. अगर ऐसा नहीं होता है तो उन्हें तुरंत डिटेंशन कैंप भेज दिया जायेगा. सिलचर के डिटेंशन कैंप से मई 2020 में बाहर आने के बाद उनके लिए थाने जाना हमेशा का काम हो गया.

लॉकडाउन के बाद भी वो हर हफ्ते थाने जाती थीं.
सुरबाला दास, सुलेखा दास की रिश्तेदार
मेरा परिवार 7 लाख रुपये वकीलों को फीस दे चुका है, हम गरीब लोग हैं, काम भी ज्यादा नहीं है लॉकडाउन के बाद से, लेकिन हमारा सारी आमदनी सिर्फ थाने आने-जाने में ही निकल जाती है.
सुलेखा दास

सुलेखा दास और उनके पति का नाम 1965 की वोटर लिस्ट में है, उसके बाद भी उन्हें डी-वोटर घोषित कर दिया गया, उनका और उनके पति का नाम NRC लिस्ट से भी बाहर है.

मई 2018 में सुलेखा दस को उदार्बोंद पुलिस थाने में NRC वेरिफिकेशन के लिए बुलाया गया. लेकिन पुलिस ने उन्हें सीधे सिलचर सेंट्रल जेल में बने डिटेंशन कैंप में भेज दिया, उनके परिवार को बताया गया कि वो फॉरेन ट्रिब्यूनल के तीन नोटिस का जवाब नहीं दे पाई हैं, उसके बाद एकपक्षीय फैसले में उन्हें विदेशी घोषित कर दिया गया.

सुलेखा दास कहती हैं- ‘चुनाव के वक्त हमें नेताओं ने आकर कहा कि वो हमें नागरिकता दिलवाएंगे लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ, CAA बनने के बाद भी हर हफ्ते हमें पुलिस थाने जाना पड़ता है, नियम का नोटिफिकेशन जारी नहीं होने के कारण, CAA अभी तक लागू नहीं किया गया है’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT