Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News videos  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019भारत-अमेरिका संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘टाइगर ट्राइंफ’ का आगाज

भारत-अमेरिका संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘टाइगर ट्राइंफ’ का आगाज

इसमें भारत और अमेरिका देशों की तीनों सेनाएं यानि थलसेना, वायुसेना और नौसेना हिस्सा लेंगी.

भाषा
न्यूज वीडियो
Updated:
‘टाइगर ट्राइंफ’ एक्सरसाइज आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम और काकीनाडा में में 13-21 नवंबर के बीच होगी.
i
‘टाइगर ट्राइंफ’ एक्सरसाइज आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम और काकीनाडा में में 13-21 नवंबर के बीच होगी.
(फोटो:ANI)

advertisement

आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम और काकीनाडा में 13 नवम्बर से शुरू हुए अपनी तरह के पहले ट्राइ-सर्विस मिलिट्री एक्सरसाइज में 1,200 भारतीय और 500 अमेरिकी सैनिक, नौसैनिक और वायु सैनिक भाग लेंगे.

इस ट्राइ-सर्विस एक्सरसाइज का जिक्र अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ह्युस्टन में हाउडी-मोदी भाषण के दौरान किया था.

‘टाइगर ट्राइंफ’ नाम के इस एक्सरसाइज में मानवीय सहायता और आपदा राहत बल को जहाज से किनारे तक पहुंचाने का ट्रेनिंग शामिल है.

ये अभ्यास दोनों भारतीय और अमेरिकी प्रतिभागियों की क्षमता का निर्माण करने में मदद करेगा, जबकि एक साथ काम करने की उनकी क्षमता में सुधार करता है.

ये अभ्यास अमेरिकी और भारतीय सेनाओं को जानकारियों का आदान-प्रदान करने और एक-दूसरे से सीखने के साथ-साथ व्यक्तिगत और व्यावसायिक संबंध स्थापित करने का भी अवसर देगा.

ये अभ्यास 9 दिनों तक चलेगा. इस अभ्यास में आतंकवाद निरोधक या मानवीय सहायता और आपदा राहत क्षमताओं से संबंधित प्रशिक्षण शामिल हैं.

(इनपुट भाषा से)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 05 Oct 2019,10:51 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT