advertisement
दो युवा महिलाएं, 25 साल की जर्नलिस्ट सौम्या विश्वनाथन और 28 साल की आईटी प्रोफेशनल जिगीशा घोष की साल 2008 और 2009 में उस वक्त हत्या हो गयी थी, जब वो ऑफिस से लौट रही थीं. 4 जनवरी 2018 को दिल्ली हाई कोर्ट ने जिगीशा मर्डर केस में दो आरोपियों की मौत की सजा को आजीवन कारावास में बदल दिया है.
30 सितंबर 2008 को सौम्या की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी, जब वो सुबह करीब 3 बजे ऑफिस से लौट रही थीं. वहीं 18 मार्च 2009 को जिगीशा को ऑफिस कैब ने साउथ दिल्ली के वसंत विहार इलाके में उनके घर के पास सुबह करीब 4 बजे ड्रॉप किया था. उनकी डेडबॉडी 3 दिन बाद हरियाणा के सूरजकुंड से मिली थी.
25 मार्च को पुलिस ने 4 संदिग्धों को पकड़ा था, जो अब जिगीशा मर्डर केस में आरोपी हैं. सौम्या मर्डर केस की सुनवाई अब तक चल रही है.
जिगीशा की मां सबिता घोष ने कहा कि, वो कोर्ट के फैसले से संतुष्ट नहीं हैं, उन्होंने अपनी बेटी को खो दिया और लीगल सिस्टम से भी उन्हें कोई मदद नहीं मिली है.
सौम्या के माता-पिता उसकी मौत के 9 साल बाद भी शोक मना रहे हैं.
सौम्या के पिता ने उनकी बेटी की हर खबर को उसी क्रम में एक फाइल में संभाल कर रखा है जो अब तक पेपर में उनके बारे में छपा है.
जिगीशा और सौम्या के माता-पिता अब एक-दूसरे का सहारा बने हुए हैं. उन्होंने कहा कि - हमें पता था कि कोर्ट उन्हें आजीवन कारावास की सजा देगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)