advertisement
देश में कोरोनावायरस के कारण लोगों को कई तरह की मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. कई लोगों को पैसों से जुड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में सवाल उठता है कि इमरजेंसी फंड कैसे मैन्टेन करें?
31 मार्च को टैक्स भरना है रिटर्न फाइल करने हैं, रिटर्न के लिए निवेश भी करने हैं. मंगलवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अनाउंस किया है कि रिटर्न फाइल करने की तारीख 31 मार्च से बढ़ाकर 30 जून कर दी गई है टैक्स भरने की तारीख भी 30 जून कर दी गई है यानी तब तक कोई चार्ज नहीं देना होगा.
टैक्स सेविंग के लिए जो निवेश किये जाते हैं सेक्शन 80C या 80 D वगेराह में उसकी समय सीमा भी 30 जून तक कर दी गई है. कई लोगों को EMI भरने को लेकर सवाल हैं तो इसको लेकर जल्द ऐलान किये जाएंगे.
कई लोगों को हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम और लाइफ इंश्योरेंस भरने को लेकर चिंता है तो इस मामले में IRDA ने ऐलान किया है कि इंश्योरेंस भरने वालों को इसमें छुट दी जाएगी लेकिन इसमें आप अपने इंश्योरेंस एजेंट से इसकी पूरी जानकारी लें, जैसे भुगतान की तारीख क्या थी और अब बदली हुई भुगतान की तारीख क्या है और कब तक आपको प्रीमियम भरना है.
कोरोनावायरस के इन हालातों में आपको दो चीजें ध्यान में रखनी हैं कि आपकी पॉलिसी लैप्स न हो और अगर एक्सटेंशन मिलता है तो एक्सटेंशन का लाभ उठाते हुए प्रीमियम किसी तरह भर दीजिये.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)