advertisement
वीडियो एडिटर: वरुण शर्मा
2019 लोकसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पांच साल के कार्यकाल में पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस की... या फिर नहीं? पीएम मोदी 17 मई को मीडिया के सामने आए. उनके साथ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद रहे.
ध्यान देने वाली बात ये है कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं, फिर से बहुमत का दावा किया.
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को देखने के बाद अब ट्विटर यूजर्स सोच में पड़ गए हैं कि ये कॉन्फ्रेंस थी या फिर मन की बात?
पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने पीएम मोदी की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर तंज कसते हुए कहा, ‘मुझे लगता है कि पीएम प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये मैसेज देने के लिए था कि अगर चुनावी नतीजे गलत जाते हैं, तो इसकी जिम्मेदारी अमित शाह की रहेगी.’
खास बात ये है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस के बीच अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बीजेपी की पीसी पर चटखारे ले लिए. राहुल ने ट्वीट किया - ‘’मोदी जी बधाई! शानदार प्रेस कॉन्फ्रेंस! प्रेस कॉन्फ्रेंस में आकर आपने आधी जंग जीत ली. अगली बार शायद अमित शाह आपको कुछ सवालों के जवाब भी देने दें. शाबास!’’
इस 40 मिनट चली लंबी प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक सवाल का जवाब नहीं दिया. सभी सवालों का जवाब बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की तरफ से आया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)