advertisement
वीडियो एडिटर: वीरू कृष्ण मोहन
26 जनवरी को दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर प्रदर्शनकारी किसानों की ट्रैक्टर रैली तय रूट से अलग रास्ते पर भी निकल पड़ी, इसके कारण कई इलाकों में अशांति का माहौल रहा और हिंसा हुई. जैसे लाल किला, ITO. सोशल मीडिया झड़प और हिंसा के वीडियो से भरा पड़ा है.
करीब 86 पुलिसकर्मी घायल हुए और ITO मेट्रो स्टेशन के पास एक प्रदर्शनकारी किसान की ट्रैक्टर पलटने से मौत हो गई, दिल्ली पुलिस का कहना है हिंसा को लेकर अब तक 22 FIR दर्ज की जा चुकी हैं.
लेकिन कुछ ऐसे वीडियो भी सामने आए हैं जो टीवी न्यूज चैनलों ने नहीं दिखाए.
पुलिसकर्मियों को पानी की बोतल देता शख्स
किसान प्रदर्शन के दौरान पिछले दो महीने से कई वीडियो वायरल हुए, उनमें से एक वीडियो ये है जिसमें एक शख्स पुलिसकर्मियों को पानी दे रहा है जब वो (पुलिस) रैली की जगह पर लाठियां लेकर खड़े थे.
लालकिले पर राष्ट्रगान
लालकिले पर पहुंचकर कई प्रदर्शनकारी किसानों ने राष्ट्रगान गाया.
लालकिले में पुलिस की मदद करते दिखे कुछ प्रदर्शनकारी
लालकिले के गुंबद पर कुछ प्रदर्शनकारी चढ़ गए, बात सिर्फ इतनी ही नहीं है, कुछ प्रदर्शनकारी किसानों ने भीड़ को नीचे उतरने को कहा और जगह को सुरक्षित बनाने में पुलिसकर्मियों की मदद की.
महिलाओं ने किया शांतिपूर्ण प्रदर्शन
कुछ महिलाओं ने ट्रैक्टर रैली में हिस्सा लिया जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुईं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)