advertisement
कांग्रेस के कटु आलोचक भी मानते हैं कि 2 महीने पहले राहुल के पार्टी अध्यक्ष बनने के बाद उन्होंने अच्छी शुरुआत की है और अब तक एक भी गलती नहीं की है. इसकी शुरुआत गुजरात विधानसभा चुनाव प्रचार से हुई, जिसमें काफी सूझबूझ दिखी थी. राजस्थान उपचुनाव में भी कांग्रेस को चौंकाने वाली जीत मिली. कर्नाटक में सिद्धारमैया और पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह का खुला सर्मथन किया गया. दिल्ली कांग्रेस में ‘हीलिंग टच’ पॉलिसी दिखी. सीनियर नेताओं का ना सिर्फ पार्टी में सम्मान बना हुआ है बल्कि उनकी ताकत भी बढ़ाई जा रही है. आपको मानना पड़ेगा कि राहुल गांधी पार्टी को अच्छा नेतृत्व दे रहे हैं . पढ़ें पूरी खबर...
देश में मीडिया को लेकर बहस नई नहीं है. पहले के मुकाबले अब मीडिया में काफी बदलाव आ गया है. टीवी की बहसों से लेकर सोशल मीडिया तक आजाद आवाज को दबाने की कोशिश की जाती है. अचानक मीडिया को लेकर बहस तेज हो गई है कि इतना बदलाव क्यों और कैसे आया. इसी मुद्दे को लेकर क्विंट के एडिटोरियल डायरेक्टर संजय पुगलिया ने बात की कंज्यूमर बिहेवियर, एडवरटाइजिंग और मीडिया एक्सपर्ट संतोष देसाई से. पढ़ें पूरी खबर..
प्रिया प्रकाश वो नाम जिसकी एक मुस्कान के लाखों लोग दीवाने बन गए हैं. उसकी कजरारी आंखों ने एक इशारा क्या किया, लाखों लोग उसकी नजरों के तीर से घायल हो गए. पूरे देश में उसकी दीवानगी का ये आलम रहा कि लोग सब काम छोड़कर उसकी मस्त-मस्त आंखों में गुम हो गए. अब भई सोशल मीडिया की इस सनसनी को हमारे खबरिया चैनल भला कैसे छोड़ते. तो हम आपको चुटीले अंदाज में ये दिखा रहे हैं कि प्रिया प्रकाश कैसे एक-एक कर सबको कर रही हैं घायल. देखिए ये मजेदार वीडियो- पढ़ें पूरी खबर...
आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान और प्रकाश जारवाल की जमानत याचिका को दिल्ली की कोर्ट खारिज कर दिया है. दोनों विधायक 14 दिन की न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेजे गए हैं. बता दें कि अमानतुल्लाह खान और प्रकाश जारवाल पर दिल्ली के मुख्य सचिव के साथ मारपीट करने का आरोप है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात की है. इस दौरान वो अपने मंत्रियों के साथ पहुंचे. पढ़ें पूरी खबर...
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से शुक्रवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुलाकात की. पीएम मोदी ने राष्ट्रपति भवन में गर्मजोशी के साथ उनका औपचारिक स्वागत किया. पीएम मोदी और कनाडा के पीएम के बीच कई मुद्दों पर द्विपक्षीय बातचीत हुई. इस दौरान दोनों देशों के बीच ऊर्जा सहयोग सहित छह समझौतों पर हस्ताक्षर हुए. पढ़ें पूरी खबर...
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)