Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News videos  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019QExpress: श्रीदेवी की मौत में नया खुलासा,राजस्थान विधानसभा में भूत

QExpress: श्रीदेवी की मौत में नया खुलासा,राजस्थान विधानसभा में भूत

सोमवार की सभी बड़ी खबरें, खास अंदाज में...

क्विंट हिंदी
न्यूज वीडियो
Updated:
दिनभर की सभी बड़ी खबरें.
i
दिनभर की सभी बड़ी खबरें.
(फोटो: Altered by the Quint)

advertisement

श्रीदेवी की मौत बाथटब में डूबने से, शव आने में हो सकती है देर

बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी की मौत बाथरूम बाथ टब में डूबने से हुई. उनके खून में अल्कोहल के अंश मिले. श्रीदेवी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से यह खुलासा हुआ है. गल्फ न्यूज ने दुबई पुलिस के हवाले से ये खबर दी है. हादसे से जुड़े हालात तक पहुंचने के लिए जांच की जा रही है क्योंकि फोरेंसिक रिपोर्ट में तो सिर्फ उनके डूबकर मरने की बात कही गई है. उनके शव को लेप लगाने के लिए भेज दिया गया है. पूरी खबर पढ़ें....

राजस्थान विधानसभा में कामकाज ठप, हो रही है ‘भूत’ चर्चा

राजस्थान विधानसभा में इन दिनों अलग तरह के मुद्दों को लेकर सुर्खियों में है. जहां, जनता के चुने हुए प्रतिनिधि लोक कल्याण की योजनाएं बनाते हैं. जनता के मुद्दों को लेकर पक्ष-विपक्ष के बीच बहस होती है. लेकिन इन दिनों बहस का मुद्दा ‘भूत’ बना हुआ है. बीजेपी विधायकों का कहना है कि विधानसभा में भूत है और विपक्ष कह रहा है कि बीजेपी को भूत का डर अगले चुनाव में ‘भूतपूर्व’ हो जाने की वजह से सता रहा है. पूरी खबर पढ़ें...

जिनपिंग अगली बार भी बन सकते हैं चीन के राष्‍ट्रपति, बदलेगा संविधान

चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ने संविधान से राष्ट्रपति के 2 कार्यकाल की सीमा हटाने का प्रस्ताव रखा है. इससे राष्ट्रपति शी जिनपिंग को दूसरे कार्यकाल के बाद भी सत्ता में बने रहने का रास्ता खुल जाएगा. जिनपिंग का कार्यकाल 2023 तक है.

सरकारी एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) की केंद्रीय समिति ने देश के संविधान से उस धारा को हटाने का प्रस्ताव रखा है, जिसमें राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के कार्यकाल 2 से ज्यादा नहीं होने का प्रावधान है. कार्यकाल की सीमा हटाने के प्रस्ताव पर सोमवार को होने वाले पार्टी के पूर्ण अधिवेशन में मुहर लग सकती है. इससे आधुनिक चीन के सबसे ताकतवर शासक समझे जाने वाले 64 वर्षीय शी जिनपिंग को असीमित कार्यकाल मिल जाने की संभावना है. पूरी खबर पढ़ें...

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मेघालय-नगालैंड में 27 फरवरी को मतदान, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

दो पूर्वोत्तर राज्यों मेघालय और नगालैंड में मंगलवार को विधानसभा चुनाव के लिए तैयारी पूरी हो चुकी है. मतदान सुबह सात बजे शुरू होगा और शाम चार बजे तक चलेगा. नगालैंड के दूरदराज के जिलों में कुछ मतदान केंद्रों पर मतदान तीन बजे खत्म हो जाएगा. दोनों राज्यों में 60-60 सदस्यीय विधानसभा हैं, लेकिन दोनों ही प्रदेशों में 59 सीटों के लिए मतदान होगा. पूरी खबर पढ़ें...

अब केजरीवाल सरकार करेगी हर बैठक की रिकॉर्डिंग

दूध का जला छाछ भी फूंक फूंककर पीता है. ये कहावत अब दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर बहुत फिट बैठती है. दरअसल, मुख्य सचिव से कथित मारपीट के मामले के बाद दिल्ली सरकार ने एक बड़ा फैसला किया है. दिल्ली सरकार अब इस तरह के विवादों से बचने के लिए हर बैठक की रिकॉर्डिंग करने का प्रस्ताव लेकर आई है. साथ ही दिल्ली सरकार की होने वाली हर मीटिंग और हर बैठक का सरकार की वेबसाइट पर लाइव वेबकास्ट किया जाएगा. पूरी खबर पढ़ें...

IPL 2018: आर अश्विन के हाथ में दी गई किंग्स11 पंजाब की कमान

किंग्स इलेवन पंजाब ने भारतीय ऑफ स्पिनर आर. अश्विन को इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन के लिए अपनी टीम का कप्तान चुना है. अश्विन को कप्तान बनाए जाने की खबर वीरेंद्र सहवाग ने फेसबुक में लाइव चैट के दौरान दी. 31 साल के अश्विन को पंजाब फ्रेचाइजी ने 7.6 करोड़ रुपये देकर जनवरी में हुए IPL नीलामी में खरीदा था. पूरी खबर पढ़ें....

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 26 Feb 2018,08:05 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT