Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News videos  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qएक्सप्रेस: कॉफी पीने रुके PM मोदी, लालू को नहीं पसंद जेल का खाना

Qएक्सप्रेस: कॉफी पीने रुके PM मोदी, लालू को नहीं पसंद जेल का खाना

दिनभर की खास खबरें अलग अंदाज में...

क्विंट हिंदी
न्यूज वीडियो
Updated:
कॉफी पीने रुके पीएम मोदी,लालू को नहीं पसंद जेल का खाना
i
कॉफी पीने रुके पीएम मोदी,लालू को नहीं पसंद जेल का खाना
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

जब अपने काफिले को रोक शिमला में कॉफी पीने लगे पीएम मोदी...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश में नए मुख्यमंत्री के शपथग्रहण समारोह से लौटते हुए शिमला के मशहूर कॉफी हाउस में काफी पीते नजर आए. हिमाचल के नए सीएम जयराम ठाकुर के शपथ ग्रहण समारोह से हेलीपैड लौटते वक्त पीएम के रास्ते में शिमला का मशहूर इंडियन कॉफी हाउस पड़ा, पीएम ने कॉफी हाउस को देखते ही अपना काफिला रोक दिया और वहां रूककर कॉफी पीने लगे.

पूरी खबर पढ़ें

लालू को जेल का खाना नहीं आ रहा पसंद, खुद बनाई करेले की सब्जी

बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव को जेल का खाना कुछ खास पसंद नहीं आ रहा है. यही नहीं लालू एक दिन खुद जेल के किचन में पहुंच गए और अपने पसंद का खाना बनाया. टीवी टुडे की खबर के मुताबिक लालू प्रसाद यादव ने मेस के कुक को हटाकर खुद अपने लिए तोरई और करेले की सब्जी बनाई.

पूरी खबर पढ़ें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

‘विरुष्का’ के मुंबई रिसेप्शन में लगा सितारों का मेला

शाहरुख खान जिस पार्टी में पहुंच जाएं वहां चार चांद लगा देते हैं. विराट-अनुष्का के रिसेप्शन में भी अपनी मौजूदगी से किंग खान ने पूरा समां बांध दिया. मुंबई में हुए रिसेप्शन में वैसे तो पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री पहुंची थी लेकिन शाहरुख खान ने अकेले ही पूरी महफिल लूट ली. शाहरुख न सिर्फ यंग कपल को बधाई दे रहे थे बल्कि उनके साथ पूरी मस्ती भी कर रहे थे, और सिर्फ विराट-अनुष्का ही क्यों. शाहरुख ने तो पार्टी में आए हर शख्स के साथ खूब एन्जॉय किया.

पूरी खबर पढ़ें

आधी रात में सलमान को बर्थडे विश करने पहुंचे धोनी

मुंबई में मंगलवार की शाम बॉलीवुड के सितारों और टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए काफी बिजी रात थी. पहले तो उन्हें विराट-अनुष्का के रिसेप्शन पर जाना था. उसके बाद उन्होंने सलमान खान की बर्थडे पार्टी का रुख किया. कटरीना कैफ इन दोनों इवेंट में नजर आईं, इसके बाद एम एस धोनी दिखे, जिन्होंने पहले विरुष्का के रिसेप्शन में शिरकत की फिर सलमान की बर्थडे पार्टी में पहुंचे.

पूरी खबर पढ़ें

कुलभूषण पर बयान देकर फंसे नरेश अग्रवाल, विरोध बढ़ने पर दी सफाई

समाजवादी पार्टी सांसद नरेश अग्रवाल पाक की जेल में बंद कुलभूषण जाधव पर बयान देकर फंस गए हैं. एक न्यूज चैनल से उन्होंने कहा कि जाधव को जब भारत ने ही आतंकवादी माना है तो पाकिस्तान तो उसके साथ वही सलूक करेगा, जो आतंकियों के साथ किया जाता है. हालांकि इस बयान पर उनकी आलोचना होने लगी तो वह लीपापोती पर उतर आए और कहा कि उन्होंने तो हमेशा पाक की जेल में बंद भारतीयों के हक में आवाज उठाई है.

पूरी खबर पढ़ें

मनमोहन सिंह की निष्ठा पर पीएम मोदी ने कभी सवाल नहीं उठाया: जेटली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की निष्ठा और देश के प्रति समर्पण पर कोई संदेह नहीं उठाया है. वित्तमंत्री अरुण जेटली ने राज्यसभा में सफाई दी. ये विवाद गुजरात चुनाव के दौरान का है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिशंकर अय्यर के घर डिनर का हवाला देते हुए सवाल उठाया था कि उसमें पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री कसूरी और उच्यायुक्त के साथ पूर्व प्रधानमंत्री और पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी की मौजूदगी में गुजरात चुनाव पर चर्चा हुई थी.

पूरी खबर पढ़ें

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 27 Dec 2017,09:23 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT