Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News videos  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019रफाल सौदे पर LSE में बोले राहुल, कहा- करप्शन की दिलचस्प दास्तान

रफाल सौदे पर LSE में बोले राहुल, कहा- करप्शन की दिलचस्प दास्तान

राहुल ने कहा, मोदी ने बिजनेसमैन दोस्त को फायदा पहुंचाया

क्विंट हिंदी
न्यूज वीडियो
Updated:
राहुल ने रफाल डील पर मोदी सरकार को फिर घेरा 
i
राहुल ने रफाल डील पर मोदी सरकार को फिर घेरा 
(फोटो : ट्विटर)

advertisement

राहुल गांधी ने मोदी सरकार की रफाल डील को एक बार फिर निशाने पर लिया है. राहुल ने लंदन स्कूल इकनॉमिक्स के एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि सरकार ने राफेल डील में अपने उद्योगपति दोस्त को फायदा पहुंचाने के लिए कांट्रेक्ट की शर्तें ही बदल दीं ताकि उनकी कंपनी पर लदा कर्ज खत्म हो जाए. उन्होंने इसका कांट्रेक्ट ऐसे बिजनेसमैन को दिया जिनकी कंपनी को फाइटर प्लेन बनाने का कोई अनुभव नहीं है.

अपने ब्रिटेन के दौरे के दौरान लंदन स्कूल ऑफ इकनॉमिक्स में उन्होंने National Indian Students and Alumni Union (UK) के एक प्रोग्राम में कहा कि एक बिजनेसमैन को फायदा देने के लिए रफाल डील की शर्तें बदली गईं. भारत में रफाल बनाने का ठेका हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के हाथ से लेकर एक निजी कंपनी को दे दी गई. जबकि हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड 70 साल से विमान बना रही है और उस पर कोई कर्जा नहीं है.

राहुल गांधी रफाल डील को लेकर मोदी सरकार पर लगातार हमलावर रहे हैं. संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान भी उन्होंने सरकार को इस मुद्दे पर घेरा था. उन्होंने कहा था कि फ्रांस के साथ सरकार ने ज्यादा कीमत पर रफाल डील की और इसका फायदा एक बिजनेसमैन को मिला.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
राहुल ने कहा कि यूपीए सरकार ने रफाल के लिए करार किया था. इसके तहत भारत में विमान बनाने का ठेका एचएएल को दिया था. रफाल के लिए हमें 520 करोड़ रुपये देने थे. लेकिन फिर अचानक कुछ हुआ. पीएम मोदी फ्रांस गए और 126 विमानों के बदले 36 विमानों का सौदा उन्होंने 1600 करोड़ में कर लिया. अचानक यह सौदा अनिल अंबानी की कंपनी को दे दिया गया.

‘भ्रष्टाचार की दिलचस्प दास्तान है मोदी सरकार की राफेल डील’

राहुल ने कहा कि अनिल अंबानी की कंपनी पर 45 हजार करोड़ रुपये की कंपनी है. उनकी कंपनी को विमान बनाने का बिल्कुल अनुभव नहीं है. लेकिन उनकी कंपनी को भारत में विमान बनाने का ठेका मिल गया. यह दुनिया के सबसे बड़े डिफेंस कांट्रेक्ट में से एक है और सौदे से एक सप्ताह पहले उन्हें इसका ठेका दे दिया गया. यह हैरान करने बात है. भ्रष्टाचार की यह दिलचस्प दास्तान है.

राहुल के इस आरोप के बाद अनिल अंबानी की कंपनी ने कई कांग्रेस नेताओं के खिलाफ कानूनी नोटिस भेजा है और उन्हें भ्रष्टाचार के आरोप लगाने से बाज आने को कहा है. अंबानी ने हाल में राहुल गांधी को चिट्ठी लिख कर अपनी कंपनी के खिलाफ कथित दुष्प्रचार रोकने को कहा है. उन्होंने लिखा है कि उनकी कंपनी के खिलाफ कांग्रेस के नेता गुमराह करने वाली खबरें फैला रहे हैं. कांग्रेस अपने स्वार्थ और विरोधी कंपनियों के बहकावे में आकर ऐसा कर रही है.

ये भी पढ़ें : BJP और RSS तोड़ती है, कांग्रेस दिलों को जोड़ती हैः राहुल गांधी

कैबिनेट कमेटियों को नहीं लिया विश्वास में: चिदंबरम

पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने रफाल डील पर आक्रामक रुख अपनाया है. चिदंबरम ने डील पर पब्लिक डिबेट और डीटेल जांच की मांग की है. कोलकाता में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी बात रखते हुए चिदंबरम ने कहा, सरकार ने सुरक्षा डील के सभी प्रक्रियाओं का पालन नहीं किया. साथ ही कैबिनेट कमेटियों को बायपास कर डील साइन हुई है.

<b>मुझे लगता है यह बेहद गंभीर मामला है, इस पर पब्लिक डिबेट और गहन जांच होनी चाहिए. इसलिए कांग्रेस प्रेसिडेंट और पार्टी ने ये मुद्दा उठाया है....क्यों सुरक्षा प्रक्रिया को बायपास किया गया.... क्यो कांट्रेक्ट नेवीगेशन कमेटी और प्राइस नेगोसिएसन कमेटी को अंधेरे में रखा गया. कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी को भी विश्वास में नहीं लिया गया.</b>
पी चिदंबरम, पूर्व वित्तमंत्री

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 25 Aug 2018,11:50 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT