advertisement
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) बिहार (Bihar) के दौरे पर हैं. शुक्रवार, 23 जून को विपक्ष की बैठक से पहले राहुल प्रदेश कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम पहुंचे. उनके साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) भी साथ थे. खड़गे ने सदाकत आश्रम में डॉ. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया. इसके बाद दोनों नेताओं ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर हमला बोला.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि "हिंदुस्तान में विचारधारा की लड़ाई चल रही है. एक तरफ कांग्रेस की 'भारत जोड़ो' की विचारधारा है और दूसरी तरफ BJP-RSS की 'भारत तोड़ो' वाली विचारधारा. ये लड़ाई है. और इसलिए आज हम बिहार आए हैं. क्योंकि बिहार में कांग्रेस पार्टी का DNA है." इसके साथ ही उन्होंने कहा कि,
राहुल ने आगे कहा कि नफरत को नफरत से नहीं काटा जा सकता है. नफरत को सिर्फ मोहब्बत काट सकती है. और हम नफरत से लड़ते हैं इसलिए हम मोहब्बत की बात करते हैं.
विपक्षी एकता की बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि "यहां पर देश की सभी विपक्षी पार्टियां आई हैं. एक साथ मिलकर हम बीजेपी को हराने जा रहे हैं. जैसे ही कांग्रेस पार्टी एकसाथ खड़ी हो गई, वैसे ही कर्नाटक में बीजेपी गायब हो गई. और मैं आपको इस मंच से कह रहा हूं, तेलंगाना में, मध्य प्रदेश में, छत्तीसगढ़ में, राजस्थान में आपको बीजेपी नहीं दिखाई देगी. कांग्रेस पार्टी जीतकर दिखाएगी. क्योंकि हम गरीबों के साथ खड़े हैं."
कांग्रेस कार्यकर्ताओं की तारीफ करते हुए राहुल ने कहा कि "आप हमारे बब्बर शेर हो. आप हमारी विचारधारा के लिए लड़ते हो. और आपकी रक्षा करना कांग्रेस पार्टी का काम है. कांग्रेस पार्टी के नेताओं का काम है कि कार्यकर्ता- जो कि पार्टी की नींव हैं, उनकी रक्षा करना और कांग्रेस पार्टी ये करके दिखाएगी."
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि "सारे विपक्षी पार्टी के लोगों को एक होना, 2024 में मिलकर चुनाव लड़ना और इसलिए राहुल गांधी जी ने पहला कदम उठाया. हमने ये मिलकर सोचा कि हर एक पार्टी के नेता को बुला-बुलाकर बात करेंगे और आगे सभी मिलकर कदम उठाएंगे. उसी नीयत से आज हम पटना में मीटिंग कर रहे हैं."
इसके साथ ही खड़गे ने कार्यकर्ताओं से पार्टी को जीताने के लिए काम करने की अपील की. उन्होंने कहा कि देश के लिए, लोकतंत्र बचाने के लिए, संविधान बचाने के लिए अपने छोटे-मोटे मतभेदों को भूलकर आपको लड़ना होगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)