Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News videos  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019"कांग्रेस का DNA बिहार में है"- विपक्षी दलों की बैठक से पहले क्या बोले राहुल?

"कांग्रेस का DNA बिहार में है"- विपक्षी दलों की बैठक से पहले क्या बोले राहुल?

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि "अगर बिहार जीत गए तो सारा हिंदुस्तान जीत जाएंगे."

क्विंट हिंदी
न्यूज वीडियो
Published:
<div class="paragraphs"><p>पटना में राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित किया</p></div>
i

पटना में राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित किया

(फोटो: ट्विटर)

advertisement

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) बिहार (Bihar) के दौरे पर हैं. शुक्रवार, 23 जून को विपक्ष की बैठक से पहले राहुल प्रदेश कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम पहुंचे. उनके साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) भी साथ थे. खड़गे ने सदाकत आश्रम में डॉ. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया. इसके बाद दोनों नेताओं ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर हमला बोला.

BJP-RSS की 'भारत तोड़ो' वाली विचारधारा- राहुल

कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि "हिंदुस्तान में विचारधारा की लड़ाई चल रही है. एक तरफ कांग्रेस की 'भारत जोड़ो' की विचारधारा है और दूसरी तरफ BJP-RSS की 'भारत तोड़ो' वाली विचारधारा. ये लड़ाई है. और इसलिए आज हम बिहार आए हैं. क्योंकि बिहार में कांग्रेस पार्टी का DNA है." इसके साथ ही उन्होंने कहा कि,

"आपने (बिहार के लोग) भारत जोड़ो यात्रा में हमारी मदद की क्योंकि आप विचारधारा को मानते हो और विचारधारा को गहरे तरीके से समझते हो. BJP हिंदुस्तान को तोड़ने का काम कर रही है, नफरत फैलाने का काम कर रही है, हिंसा फैलाने का काम कर रही है और कांग्रेस पार्टी जोड़ने का काम कर रही है और मोहब्बत फैलाने का काम कर रही है."

राहुल ने आगे कहा कि नफरत को नफरत से नहीं काटा जा सकता है. नफरत को सिर्फ मोहब्बत काट सकती है. और हम नफरत से लड़ते हैं इसलिए हम मोहब्बत की बात करते हैं.

'विपक्ष एक साथ मिलकर बीजेपी को हराने जा रही है'

विपक्षी एकता की बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि "यहां पर देश की सभी विपक्षी पार्टियां आई हैं. एक साथ मिलकर हम बीजेपी को हराने जा रहे हैं. जैसे ही कांग्रेस पार्टी एकसाथ खड़ी हो गई, वैसे ही कर्नाटक में बीजेपी गायब हो गई. और मैं आपको इस मंच से कह रहा हूं, तेलंगाना में, मध्य प्रदेश में, छत्तीसगढ़ में, राजस्थान में आपको बीजेपी नहीं दिखाई देगी. कांग्रेस पार्टी जीतकर दिखाएगी. क्योंकि हम गरीबों के साथ खड़े हैं."

"बीजेपी का मतलब, सिर्फ दो-तीन लोगों को फायदा पहुंचाना. देश का पूरा का पूरा धन उनके हवाले करना. कांग्रेस का मतलब गरीबों के साथ खड़ा होना. गरीबों को गले लगाना और गरीबों के लिए काम करना."

कांग्रेस के कार्यकर्ता बब्बर शेर- राहुल

कांग्रेस कार्यकर्ताओं की तारीफ करते हुए राहुल ने कहा कि "आप हमारे बब्बर शेर हो. आप हमारी विचारधारा के लिए लड़ते हो. और आपकी रक्षा करना कांग्रेस पार्टी का काम है. कांग्रेस पार्टी के नेताओं का काम है कि कार्यकर्ता- जो कि पार्टी की नींव हैं, उनकी रक्षा करना और कांग्रेस पार्टी ये करके दिखाएगी."

'अगर बिहार जीत गए तो सारा हिंदुस्तान जीत जाएंगे'

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि "सारे विपक्षी पार्टी के लोगों को एक होना, 2024 में मिलकर चुनाव लड़ना और इसलिए राहुल गांधी जी ने पहला कदम उठाया. हमने ये मिलकर सोचा कि हर एक पार्टी के नेता को बुला-बुलाकर बात करेंगे और आगे सभी मिलकर कदम उठाएंगे. उसी नीयत से आज हम पटना में मीटिंग कर रहे हैं."

"हमारी पार्टी की जो विचारधारा है, जो उसूल है उसे बिहार कभी नहीं छोड़ सकता. अगर हम बिहार जीत गए तो सारे हिंदुस्तान में हम जीत जाएंगे."

इसके साथ ही खड़गे ने कार्यकर्ताओं से पार्टी को जीताने के लिए काम करने की अपील की. उन्होंने कहा कि देश के लिए, लोकतंत्र बचाने के लिए, संविधान बचाने के लिए अपने छोटे-मोटे मतभेदों को भूलकर आपको लड़ना होगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT