advertisement
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो में राहुल देश की जनसंख्या ''140 करोड़ रुपये'' बताते दिख रहे हैं.
किसने शेयर किया है वीडियो?: भारतीय जनता पार्टी (BJP) प्रवक्ता संबित पात्रा और दरभंगा बीजेपी विधायक मुरारी मोहन झा ने भी इस वीडियो को शेयर किया है.
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें
सच क्या है?: वीडियो क्लिप्ड है और भ्रामक भी. वीडियो हरियाणा के पानीपत में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान का है, तब राहुल गांधी ने देश में धन के असमान वितरण को लेकर बात की थी.
हालांकि, राहुल ने शुरुआत में भारत की आबादी रुपयों में बताई थी, लेकिन उन्होंने तुरंत अपनी गलती को सुधारा और कहा, ''140 करोड़ लोग''.
हमने सच का पता कैसे लगाया?: हमने जरूरी कीवर्ड्स का इस्तेमाल कर, वीडियो से जुड़ी जानकारी सर्च की.
हमें Hindustan Times की एक रिपोर्ट मिली, जिसकी हेडलाइन वही थी जो राहुल गांधी ने बयान में बोला था.
रिपोर्ट के मुताबिक, राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान हरियाणा के पानीपत में केंद्र पर निशाना साधा था. उन्होंने एक जनसभा में देश में असमान धन वितरण की बात की थी.
यहां से क्लू लेकर, हमने कांग्रेस के वेरिफाइड यूट्यूब चैनल पर वीडियो का लंबा वर्जन सर्च किया. हमें पानीपत में राहुल गांधी के भाषण का एक वीडियो मिला.
राहुल गांधी ने क्या कहा था?: वीडियो में राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा का समर्थन करने को लेकर लोगों को धन्यवाद करते हैं. इसके अलावा, वो देश में धन के असमान वितरण पर बात करते हैं.
वो असमान धन वितरण को लेकर केंद्र से सवाल पूछते हैं.
वीडियो के 1 मिनट 45वें सेकेंड पर, वीडियो का वो हिस्सा देखा जा सकता है जो दावे में इस्तेमाल किया गया है.
इसके बाद, वो कहते हैं कि हिंदुस्तान में जितना धन आधे हिंदुस्तान के हाथ में है, उतना धन हिंदुस्तान के सबसे अमीर 100 लोगों के हाथ में है.
इसके बाद, वो केंद्र की अग्निवीर योजना की भी आलोचना करते दिख रहे हैं.
निष्कर्ष: ये बात सच है कि राहुल गांधी ने शुरुआत में जनसंख्या को लोगों में न बताकर रुपयों में बताय दिया था, लेकिन ये भी सही है कि उन्होंने तुरंत खुद को सही करते हुए ''140 करोड़ लोग'' भी बोला था,
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)