Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News videos  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019राहुल गांधी के वो बयान,जिनसे चढ़ता गया उनका पॉलिटिकल ग्राफ

राहुल गांधी के वो बयान,जिनसे चढ़ता गया उनका पॉलिटिकल ग्राफ

संसद में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान पीएम मोदी को गले लगाने के बाद राहुल गांधी का ग्राफ बढ़ता ही गया

सृष्‍ट‍ि त्‍यागी
न्यूज वीडियो
Updated:
ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या कांग्रेस की ये कामयाबी आगे भी जारी रहेगी.
i
ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या कांग्रेस की ये कामयाबी आगे भी जारी रहेगी.
(फोटो: The Quint)

advertisement

वीडिया एडिटर- पूर्णेन्दु प्रीतम

साल 2018 को अब अलविदा कहने का वक्त आ गया है. राजनीतिक गलियारों में यह साल काफी सुर्खियों में रहा. इसी साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी एक मजबूत प्रचारक और रणनीतिकार के रूप में नजर आए.

राहुल गांधी ने मजबूत विपक्ष के रूप में अपनी आवाज बुलंद की. संसद में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान पीएम मोदी को गले लगाने के बाद पॉलिटिकल मैप पर राहुल गांधी का ग्राफ चढ़ता ही चला गया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

20 जुलाई 2018 को संसद में पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा-

आपके अंदर मेरे लिए नफरत है, आप के लिए मैं पप्पू हूं, आप अलग-अगल गाली दे सकते हैं लेकिन मेरे अंदर आपके खिलाफ न तो कोई गुस्सा है और न ही कोई नफरत. मैं कांग्रेस हूं, ये सब कांग्रेस हैं और कांग्रेस ने, इस भावना ने इस देश को बनाया है. इस बात को आप कभी मत भूलिएगा.

तीन हिंदी भाषी राज्यों में जीत और किसानों के कर्ज माफी के ऐलान के बाद 18 दिसंबर को राहुल गांधी ने कहा-

हिंदुस्तान के किसानों आप घबराओ मत, आपका काम होने वाला है. हम खड़े होंगे, हम उनसे लड़ेंगे. एक इंच पीछे नहीं हटेंगे. उनको रात भर सोने नहीं देंगे. जब तक हिंदुस्तान के किसानों का कर्जा माफ नहीं होगा. हमने तीन राज्यों में कर्ज माफ कर दिया है और आप याद रखिए नरेंद्र मोदीजी पर दबाव बनाकर आपका कर्जा माफ कराएंगे. 

'चौकीदार चोर है' ये तो राहुल गांधी की पंचलाइन बन गई है. 27 सितंबर को उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा-

आपकी चौकीदारी नहीं, अनिल अंबानी जी की चौकीदारी हो रही है. चौकीदार ने चोरी करवा दी, तीस हजार करोड़ रुपये की चोरी.

राहुल गांधी ने जीएसटी को ‘गब्बर सिंह टैक्स’ का नाम दिया. 13 अगस्त को उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा-

उधर के रीडिजाइनर ‘गब्बर सिंह टैक्स’ लागू करते हैं और यहां के रीडिजाइनर ताली बजाते हैं. कहते हैं बहुत अच्छा, बहुत अच्छा.

यूपी के उन्नाव रेप कांड के बाद 27 सिंतबर को राहुल गांधी ने बीजेपी को लताड़ लगाते हुए कहा-

मोदीजी ने नारा दिया था ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’. असली नारा था ‘बेटी पढ़ाओ और बीजेपी के एमएलए से बचाओ.’

नोटबंदी के फैसले को लेकर राहुल गांधी ने कई मौकों पर बीजेपी पर कटाक्ष किया है. 27 सितंबर को एक भाषण में राहुल गांधी बोले-

मोदीजी ने कहा था, ‘15 लाख रुपये हर बैंक अकाउंट में डालूंगा’. भाइयों और बहनों क्या आपको 15 लाख रुपये मिले? मोदीजी ने हिंदुस्तान के सब चोरों का काला धन सफेद में बदल दिया और आपको लाइन में खड़ा कर दिया.

2014 लोकसभा चुनाव और कई राज्यों में हार के बाद 2018 में वापसी की है. ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या कांग्रेस की ये कामयाबी आगे भी जारी रहेगी?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 31 Dec 2018,11:05 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT