Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News videos  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019राजस्थान के डिप्टी CM, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाए गए पायलट

राजस्थान के डिप्टी CM, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाए गए पायलट

गहलोत और पायलट के बीच लंबे समय से था ‘टकराव’

क्विंट हिंदी
न्यूज वीडियो
Updated:
सचिन पायलट
i
सचिन पायलट
(फोटो: PTI)

advertisement

सचिन पायलट को राजस्थान के उपमुख्यमंत्री पद से हटा दिया गया है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इस बात की जानकारी दी है. इसके साथ ही सुरजेवाला ने बताया कि पायलट को राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष पद से भी हटा दिया गया है, उनकी जगह गोविंद सिंह डोटासरा की नियुक्ति की गई है.

सुरजेवाला ने बताया कि विश्वेंद्र सिंह और रमेश मीणा को मंत्री पद से हटा दिया गया है.

सचिन पायलट ने रविवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ खुले तौर पर मोर्चा खोल दिया था. अंग्रेजी अखबार द टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, पायलट ने आधिकारिक बयान जारी कर दावा किया था कि गहलोत सरकार अल्पमत में है. उन्होंने दावा किया था कि 30 से ज्यादा कांग्रेसी और कुछ निर्दलीय विधायक उनके साथ हैं.

हालांकि पायलट के खेमे ने सोमवार को जो वीडियो जारी किया था, उसमें उनके दावे के मुताबिक विधायकों की संख्या नहीं दिख रही थी.

राजस्थान में कैसे शुरू हुई हालिया सियासी उठापटक?

राजस्थान में हालिया सियासी उठापटक तब शुरू हुई जब राजस्थान पुलिस के विशेष कार्यबल (एसओजी) ने राज्य में विधायकों की खरीद-फरोख्त और निर्वाचित सरकार को अस्थिर करने के आरोपों के संबंध में शुक्रवार को एक मामला दर्ज किया था.

एसओजी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और चीफ व्हिप को इस मामले में बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस भेजकर उनका समय मांगा था.

इस बीच मीडिया में सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट्स सामने आईं कि एसओजी के लेटर ने पायलट को नाखुश कर दिया और इसे उन्होंने अपमान के तौर पर देखा.

हालांकि, जब यह बात तूल पकड़ने लगी थी, तब गहलोत ने रविवार को ट्वीट कर कहा था, ''गहलोत ने इस मामले पर रविवार को ट्वीट कर कहा, ''एसओजी को जो कांग्रेस विधायक दल ने बीजेपी नेताओं द्वारा खरीद-फरोख्त की शिकायत की थी उस संदर्भ में मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, चीफ व्हिप, अन्य कुछ मंत्री और विधायकों को सामान्य बयान देने के लिए नोटिस आए हैं. कुछ मीडिया द्वारा उसको अलग ढंग से प्रस्तुत करना उचित नहीं है.''

इससे पहले गहलोत ने शनिवार को बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा था,‘‘कोरोना वायरस संक्रमण के वक्त में बीजेपी के नेताओं ने मानवता और इंसानियत को ताक पर रख दिया है... ये लोग सरकार गिराने में लगे हैं. ये लोग सरकार कैसे गिरे, किस प्रकार से तोड़-फोड़ करें ... खरीद फरोख्त कैसे करें ... इन तमाम काम में लगे हैं.’’

हालांकि गहलोत के आरोपों पर केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा था, ''राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपनी फिल्म के एक्टर, विलेन और स्क्रिप्ट राइटर हैं. वह अपनी पार्टी के (प्रदेश) अध्यक्ष को किनारे करने के लिए बीजेपी के कंधे पर रखकर बंदूक चला रहे हैं. मैं मांग करता हूं कि वह इस बात को सार्वजनिक करें कि उनके हिसाब से, कितने कांग्रेस विधायक बिकने के लिए तैयार हैं.''

पायलट के नाखुश होने के बाद मुख्यमंत्री गहलोत के जयपुर स्थित आवास और फेयरमोंट होटल में कांग्रेस विधायक दल की बैठकें हुईं, लेकिन इनमें पायलट शामिल नहीं हुए.

गहलोत और पायलट के बीच लंबे समय से था 'टकराव'

राजस्थान में दिसंबर 2018 में कांग्रेस के सत्ता में आने से पहले ही गहलोत और पायलट के बीच तकरार शुरू हो गई थी. विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार चयन के दौरान विवाद सामने आया था, इसके बाद यह तब बढ़ गया जब पार्टी हाई कमान ने अनुभवी गहलोत को मुख्यमंत्री पद के लिए चुना.

साल 2013 के राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के बेहद खराब प्रदर्शन के बाद सचिन पायलट को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष की भूमिका दी गई थी. इसके बाद उन्होंने और उनके समर्थक कार्यकर्ताओं/नेताओं ने कांग्रेस को सत्ता में लाने के लिए जो संघर्ष किया था, जाहिर तौर पर उसी के हिसाब से उन्होंने पार्टी/सरकार में भागीदारी की उम्मीद की होगी. पायलट ने अपने एक भाषण में इसके संकेत भी दिए थे.

इसके बाद जब विभागों के बंटवारे की बात आई, तब भी गहलोत और पायलट के बीच तनातनी की खबरें आईं और तत्कालीन पार्टी प्रमुख राहुल गांधी को दखल देना पड़ा. हालांकि, गहलोत ने वित्त और गृह सहित नौ विभागों को अपने पास रखा. लोकसभा चुनाव में जोधपुर से अपने बेटे वैभव को मैदान में उतारने की गहलोत की इच्छा अगला अध्याय थी.

2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के खराब प्रदर्शनके बाद पायलट के खेमे ने आरोप लगाया कि गहलोत ने अपना सारा ध्यान जोधपुर पर केंद्रित किया और शायद ही कहीं और प्रचार किया. इसके बाद कई बार गहलोत और पायलट के बीच तनातनी की खबरें आईं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 14 Jul 2020,01:42 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT