advertisement
वीडियो एडिटर: कुणाल मेहरा
क्या है गठबंधन सरकार? कब बनती है गठबंधन की सरकार? क्या ऐसी सरकार बेहतर होती है? साड्डा हक के दूसरे एपिसोड में क्विंट देगा ऐसे ही कई सवालों के जवाब.
आज के दौर के चुनाव में किसी भी एक पार्टी को बहुमत मिलना बहुत मुश्किल होता है. ऐसे में बहुमत के बिना कोई पार्टी अकेली सरकार नहीं बना सकती, तो सरकार बनाने के लिए उसे दूसरी पार्टियों से हाथ मिलाना पड़ता है.
1977 से केंद्र में गठबंधन की 11 सरकारें बन चुकी हैं. डॉक्टर मनमोहन सिंह को तो जानते ही होंगे आप. वो लगातार 2 टर्म तक प्रधानमंत्री रहे. 2004 और 2009 में उन्होंने UPA सरकार का नेतृत्व किया. UPA सरकार भी गठबंधन की सरकार थी.
हां भी और नहीं भी. गठबंधन की 11 सरकारों में से सिर्फ 3 गठबंधन सरकार ने ही अपना टर्म पूरा किया है. लेकिन भारत में ऐसी भी सरकारें आई हैं, जो अपना टर्म पूरा नहीं कर पाई हैं. जैसे:
यानी गठबंधन एक पेचीदा रिश्ता है, सभी सदस्यों को गठबंधन का धर्म निभाना पड़ता है. वरना चीजें बिगड़ने में टाइम नहीं लगता.
ये आपके वोट पर निर्भर करता है. आपका वोट उस उम्मीदवार को जाना चाहिए, जो आपके हितों के हिसाब से सही हो.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)