advertisement
इस दिवाली ऐसा कुछ कर डालिए कि अगली दिवाली में धर बरसे. इसता तरीका है शेयर बाजार में कमाई करना है तो जान लीजिए सस्ते में शेयर खरीदिए और महंगे में बेच दीजिए. अब सवाल है सस्ते शेयर कहां मिलेंगे और कैसे पता चलेगा कि अब बेचने का वक्त आ गया है. दिग्गज एक्सर्ट रिधम देसाई का अनुभव ऐसे में बहुत काम आ सकता है.
हमेशा शेयर बाजार में भाव से खेलना चाहिए, जब भाव कम तो शेयर खरीदने चाहिए. महंगे होते हैं तो बेच देने चाहिए. शेयर के दाम फिलहाल काफी हद तक गिर चुके हैं. ऐसे में पैसा लगाना ठीक होगा. ज्यादा गिरे तो और भी पैसे लगाना चाहिए कभी भी 100% इंवेस्टेड नहीं होना चाहिए. स्टॉक मार्केट खतरे से खाली कभी नहीं होता है. जब शेयर के दाम बढ़ते हैं तो खतरा सबसे ज्यादा होता है. जब शेयर के दाम गिर रहे हैं तो खतरा कम होता है. पिछले दो महीने के मुकाबले अभी खतरा कम है.
हर महीने थोड़ा पैसा इंवेस्ट कीजिए, इससे आपको हर बार शेयर मार्केट के दाम पर ज्यादा ध्यान देने की जरुरत नहीं होती न ही टाइमिंग का ज्यादा इशू होता है यानी हर बार आपको टाइमिंग पर ध्यान नहीं देना पड़ता. शेयर मार्केट में पैसा लगाने का कोई खास समय नहीं है, लेकिन अगर आप पैसा लगाते हैं तो टाइम के साथ जुगलबंदी बना कर चलें. अगर आप ज्यादा रिटर्न चाहते हैं तो आपको टाइम देना चाहिए.
चुनाव तो आते-जाते रहते हैं. चुनावी माहौल का असर, शॉर्ट टर्म ट्रेडिंग के लिए ठीक है लेकिन सटीक नहीं. चुनाव के रिजल्ट बाजार के मुताबिक नहीं आते तो आपको पैसा लगा देना चाहिए. रिटेल इन्वेस्टर की नजर से आप व्यवस्थित ढंग से पैसा लगाते जाए रिटर्न जरूर मिलेगा.
RBI और सरकार के बीच जो तनाव था इसका असर थोड़ा हुआ है. सरकार ने ये जरूर समझाया है कि इंडिपेंडेंट पोजीशन पर कोई सवाल नहीं है. सरकार और RBI के बीच एक चर्चा चल रही है लेकिन उनके इंडिपेंडेंट पोजीशन पर कोई डिबेट नहीं है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)