शिलॉन्ग में बिगड़े हालात, कई इलाकों में कर्फ्यू

पथराव में कई पुलिसकर्मीऔर पत्रकार घायल

क्विंट हिंदी
न्यूज वीडियो
Published:
(फोटो: अंजना दत्ता)
i
null
(फोटो: अंजना दत्ता)

advertisement

शिलॉन्ग में छेड़खानी के एक मामले में बस ड्राइवर और कुछ लोगों के बीच झगड़ा हो गया. देखते ही देखते झगड़ा इतना बढ़ गया कि इलाके में कर्फ्यू लगाने की नौबत आ गई. 1 जून, शुक्रवार रात से शिलॉन्ग की 14 बस्तियों में कर्फ्यू लगा दिया गया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

शिलॉन्ग टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक सरकारी बस ने लड़की को टक्कर मारी और फिर उसे अपशब्द कहे.

झगड़ा हिंसक तब हो गया, जब बस ड्राइवरों और आस-पास के लोगों के बीच पथराव शुरू हो गया. मामला शांत करने के लिए लगाए गए पुलिसकर्मी भी इस पथराव में जख्मी हो गए. मामले को कवर कर रहे एक पत्रकार को भी चोट आई है और उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है.

अधिकारियों ने बताया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरे शहर में रात 10 बजे से सुबह के पांच बजे तक कर्फ्यू लगाया गया. उन्होंने बताया कि तीन स्थानीय लड़कों के साथ हुई मारपीट में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके साथियों की तलाश की जा रही है.

अफवाहों को रोकने के लिए इंटरनेट सेवाओं को शनिवार को भी निलंबित रखा गया है. राज्य सरकार इस पर जल्‍द फैसला ले सकती है.

मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा ने बीते दिन एक उच्च स्तरीय बैठक की. उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने और शिलॉन्‍ग में स्थिति सामान्य बनाने की अपील की.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT