Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News videos  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019नाना पाटेकर ने यौन शोषण किया, पर किसी ने मेरी नहीं सुनी: तनुश्री

नाना पाटेकर ने यौन शोषण किया, पर किसी ने मेरी नहीं सुनी: तनुश्री

तनुश्री ने कहा कि 10 साल पहले उनके साथ हुई घटना पर पूरी इंडस्ट्री ने चुप्पी साधी रखी.

क्विंट हिंदी
न्यूज वीडियो
Published:
तनुश्री दत्ता का कहना है कि इस घटना के बाद उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली.
i
तनुश्री दत्ता का कहना है कि इस घटना के बाद उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली.
(फोटो: ट्विटर)

advertisement

बॉलीवुड एक्‍टर नाना पाटेकर पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली तनुश्री दत्ता ने इस बारे में मीडिया से खुलकर बात की है. तनुश्री ने कहा कि 10 साल पहले उनके साथ हुई घटना पर पूरी इंडस्ट्री ने चुप्पी साधे रखी, इस बारे में किसी ने कोई आवाज नहीं उठाई.

तनुश्री ने एक्टर नाना पाटेकर, प्रोड्यूसर सामी सिद्दीकी, डायरेक्टर राकेश सारंग और कोरियोग्राफर गणेश आचार्य को 'एक ही थाली के चट्टे-बट्टे' बताया है. तनुश्री ने कहा कि इन लोगों की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के साथ दोस्ती थी, मनसे के लोगों ने उनकी गाड़ी पर अटैक किया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
मैं यहीं पली-बढ़ी हूं. मुझे पता है कि इस देश की कानून-व्यवस्था कैसी है. मुझे पता है इस देश के लोगों की सोच कैसी है. मुझे पता है कि यहां के मर्द ही नहीं, औरतें भी कैसी सोच रखती हैं. मुझे ये भी पता है कि लोग एक्ट्रेस को किस नजर से देखते हैं. थिएटर में जाकर लोग हमारी फिल्में तो देखते हैं, लेकिन असल में उनके दिल में हमारे लिए कैसी सोच है, ये भी मुझे पता है.
तनुश्री दत्ता, एक्ट्रेस

तनुश्री दत्ता का कहना है कि यौन शोषण की घटना के बाद उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली. उन्हें डर था कि कहीं ये घटना उनके साथ दोबारा न हो जाएं.

'मामले को दोबारा उठाना मेरा मकसद नहीं था'

तनुश्री के साथ ये घटना 10 साल पहले फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' की शूटिंग के दौरान हुई थी. तब भी ये मामला सुर्खियों में आया था, लेकिन फिर कुछ समय बाद दब गया था. एक दशक के बाद मामला फिर अचानक सुर्खियों में आने पर तनुश्री ने कहा, "मेरा कोई इस मामले को दोबारा उठाने का कोई मकसद नहीं था. मैं अपनी दुनिया में खुश थी. अमेरिका में ग्रीन कार्ड होल्डर हूं."

ये जो अभी हो रहा है, ये मेरी करनी नहीं है. एक समय था, जब मुझे कहीं से इंसाफ नहीं मिला था. एक्टर एसोसिएशन से भी शिकायत की थी. इंसाफ तो दूर की बात, कोई मेरी बात सुनने को भी तैयार नहीं था. मुझे इस नजर से देखा गया, जैसे मैंने अपराध किया हो. फिर भगवान के पास गई, उनसे इंसाफ मांगा. भगवान ने मुझसे कहा था कि एक दिन मैं तुम्हें इंसाफ दिलाऊंगा.
तनुश्री दत्ता, एक्ट्रेस

क्या है पूरा मामला?

एक इंटरव्यू में जब तनुश्री से #MeToo कैंपेन के बारे पूछा गया, तो उन्होंने अपने साथ हुई घटना का जिक्र किया. उन्होंने कहा, "नाना पाटेकर ने फिल्म के एक गाने में मेरे साथ एक इंटिमेट सीन करने की इच्छा जताई थी, जबकि मेरे कॉन्ट्रैक्ट में ऐसा नहीं लिखा था. ये सीन मेरे एक सोलो सीक्वेंस के तौर पर शूट होना था."

तनुश्री का आरोप है कि जब उन्‍होंने फिल्म के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर से इस बारे में शिकायत की, तो उन्होंने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया, क्‍योंकि वह फिल्म इंडस्ट्री में नई थीं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT