Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News videos  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019J&K: अनंतनाग में ग्रेनेड हमला, पत्रकार और पुलिसकर्मी समेत 10 घायल

J&K: अनंतनाग में ग्रेनेड हमला, पत्रकार और पुलिसकर्मी समेत 10 घायल

आतंकियों की तलाश जारी है, 

क्विंट हिंदी
न्यूज वीडियो
Updated:
प्रतीकात्मक फोटो
i
प्रतीकात्मक फोटो
(फाइल फोटो: PTI) 

advertisement

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में डिप्टी कमिश्नर ऑफिस के बाहर आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला किया है. पुलिस ने बताया है कि हमले में 10 लोग घायल हुए हैं, जिसमें एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी और एक पत्रकार शामिल है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घायलों में एक 12 साल का बच्चा भी है. सभी घायल स्थानीय लोग बताए जा रहे हैं. हमला ऑफिस के बाहर गेट पर तैनात पुलिसकर्मियों पर किया गया था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है. सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेरकर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है.

बता दें 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 के हटने के बाद से पूरे राज्य में बड़े पैमाने पर सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है. कश्मीर घाटी के ज्यादातर इलाकों में कर्फ्यू लगा हुआ है.

इसके बाद पिछले शनिवार को राज्य में आतंकियों ने बड़े स्तर पर आतंक फैलाने की कोशिश की थी. आतंकियों ने श्रीनगर,गांदरबल और रामबन में तीन जगह हमले किया.

इनमें 6 आतंकी ढेर हुए थे. गांदरबल और रामबन के बटोत में तीन-तीन आतंकी मारे गए थे. बटोत में भारतीय सेना के नायक राजेंद्र सिंह शहीद हो गए थे. इस दौरान एयरफोर्स को भी अलर्ट पर रखा गया था.

बता दें कश्मीर में पिछले कुछ दिनों से लगातार घुसपैठ की कोशिश भी चल रही है.

यह एक डिवेल्पिंग स्टोरी है. नए इनपुट्स आने पर अपडेट किया जाएगा.

पढ़ें ये भी: जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने माना हिरासत में लिए गए थे 144 नाबालिग

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 05 Oct 2019,12:04 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT