advertisement
क्या आपने देखें है मार्बल के टुकड़ों से बने घर? ग्वालियर के स्टोन पार्क में बने हैं सैकड़ों 'स्टोन हाउस'. इस स्टोन पार्क में लोगों ने टूटे हुए पत्थरों से घर बना कर तैयार किए हैं. इनमें कई लोग मजदूर हैं तो कई कारीगर हैं.
मध्य प्रदेश में 28 नवंबर को 230 सीटों पर चुनाव होने हैं, माना जा रहा है कि ये चुनाव सीधा बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर है.
क्विंट से खास बातचीत में 'स्टोन पार्क' ले लोगों ने अपनी परेशानियों से लेकर सरकार पर, जगह की अनदेखी करने तक का आरोप लगाया है. 'स्टोन परके' में रहने वाले लोगों का कहना है कि वो पिछले 10 सालों से एेसे रह रहे हैं. पत्थरों से घर बनाने के लिए उन्होंने पास की फैक्ट्री से इस्तेमाल न होने वाले पत्थर खरीद कर ये घर बनाए हैं.
'स्टोन पार्क' में रहने वाले लोगों की संक्या 500 के करीब है, आमदनी अच्छी न होने के कारण पत्थरों के घरों में रहने को मजबूर हैं. लोगों का आरोप है कि सरकार ने उन्हें बुनियादी सुविधाएं भी नहीं दी हैं, जैसे बिजली-पानी और बच्चों के लिए स्कूल. लोगों का कहना है कि पार्षद से कोई मदद नहीं मिलने के कारण, उन्हें बिजली की वयवस्था खुद ही करना पड़ी है. सुविधा के नाम पर शौचालय बने हैं.
लोगों का कहना है कि वो गैरकानूनी तरीके से इस जगह पर रह रहे हैं, लेकिन ये जगह उन्होंने खुद खरीदी है. जमीन के लिए किसी ने 50 हजार रुपये दिए हैं तो किसी ने डेढ़ लाख रुपये तक दिए हैं. लोगों के पास न राशन कार्ड है न ही मजदूर किताब, लेकिन सभी के पास आधार कार्ड है, इसमें खास बात ये है कि आधार कार्ड ‘स्टोन पार्क’ के पते पर बने हैं.
सबसे बड़ा सवाल ये है कि जब ये लोग अवैध तरीके से बस रहे थे. तो बसने दिया क्यों गया? अब जब ये लोग यहां रहने लगे हैं. तो बुनियादी सुविधाएं तक क्यों नहीं दी गईं?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)