advertisement
वीडियो एडिटर: मोहम्मद इब्राहीम
सरकार को उम्मीद है कि कोरोना को 8-10 दिनों में काबू कर लिया जाएगा. पूरे देश के लिए उम्मीद जगाने वाली ये बात देश के परिवहन-राजमार्ग और MSME मंत्री नितिन गडकरी ने क्विंट से खास बातचीत में कही है. क्विंट के एडिटोरियल डारेक्टर संजय पुगलिया से एक इंटरव्यू में गडकरी ने बताया कि कोरोना को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के कारण पैदा हुए आर्थिक संकट से निपटने के लिए क्या है केंद्र सरकार का प्लान? गडकरी ने ये भी माना कि लॉकडाउन के बाद इतनी बड़ी संख्या में मजदूर पलायन करेंगे इसका अंदाजा नहीं था.
नितिन गडकरी ने लॉकडाउन बढ़ाने के सवाल पर कहा कि, जिस तरह से संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं वह चिंता की बात है, लेकिन ये विभिन्न राज्यों और क्षेत्रों में अलग-अलग है इसलिए इन हॉटस्पॉट पर विशेष एक्शन प्लान बनाकर काम करना पड़ेगा और जहां संक्रमण कम है वहां लाइफ रेगुलराइज कैसे होगा इसके लिए सरकार दोनों फ्रंट पर काम कर रही है. हालांकि, थोड़ा कठिन है लेकिन विश्वास है कि कोरोना की जंग जरूर जीतेंगे.
लॉकडाउन से सबसे ज्यादा खतरा लघु और मझोले उद्योगों को है. इन्हें बचाने के लिए सरकार क्या कर रही है, ये भी नितिन गडकरी ने बताया.
इस वक्त कंपनियों को पेमेंट नहीं मिल रहा है रेवेन्यू नहीं मिल रहा है ऐसे में पुराने पैरामीटर को तोड़कर कंपनियों को कंप्लीट पैकेज की जरूरत नहीं है? इस सवाल पर नितिन गडकरी ने कहा,
लॉकडाउन की वजह से ट्रक ड्राइवर और मजदूर फंसे हुए हैं और जब ये खुलेगा तो सभी मजदूर अपने-अपने गांव भागेंगे तो ऐसे में इंडस्ट्री को शुरू करना मुश्किल है. इस सवाल पर नितिन गडकरी ने कहा,
इंटरव्यू में गडकरी ने माना कि लॉकडाउन के बाद इतनी बड़ी संख्या में मजदूर पलायन करेंगे, इसका अंदाजा नहीं था. हालांकि ये स्थिति पैदा होने के बाद सरकार ने उचित कदम उठाए.गडकरी ने उम्मीद जताई कि आने वाले 8-10 दिनों में कोरोना पर काबू पा लिया जाएगा. पूरा इंटरव्यू आप ऊपर वीडियो में देख सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)