advertisement
भारत में UPI-ATM लॉन्च हो चुका है. इस ATM पर आपको QR Code स्कैन करने पर कैश मिलेगा. ये एटीएम कार्डलैस है. साथ ही UPI ATM की सुविधा बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी देना शुरू कर दिया है. आपने एक वीडियो भी देखा होगा जिसमें एक युवक QR कोड स्कैन कर एटीएम से पैसा निकाल रहा है.
सोशल मीडिया पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें एक युवक क्यूआर कोड स्कैन कर एटीएम से कैश निकाल रहा है. ये वीडियो मुंबई के ग्लोबल फिनटेक फेस्टिवल का है. जहां हिताची का UPI-ATM लगाया गया है. लेकिन ये यूपीआई एटीएम क्या है?
ये एक वाइट लेबल एटीएम है, इस एटीएम में आपको बिना डेबिट कार्ड कैश निकालने की सुविधा मिलती है लेकिन उसके लिए आपके फोन में यूपीआई का होना जरूरी है. ये एटीएम धीरे धीरे पूरे देश में लगाए जाएंगे.
दरअसल जो एटीएम आपने एसबीआई या एचडीएफसी के देखें हैं उसके अलावा दो प्रकार के एटीएम और हैं. जैसे वाइट एटीएम और ब्राउन एटीएम. ये दोनों एटीएम को बैंक ऑपरेट नहीं करते, इन्हें प्राइवेटली चलाया जाता है.
भारत के पहले हिताची UPI-ATM से आप QR Code Scan कर एक बार में केवल 10 हजार रुपये निकाले जा सकते हैं.
UPI-ATM से कैश निकालना बहुत ही आसान और छोटा सी प्रक्रिया है.
सबसे पहले आप जितना कैश निकालना चाहते हैं वो अमाउंट चुनें
इसके बाद स्क्रीन पर QR कोड आ जाएगा
आपके मोबाइल से यूपीआई एप के जरिए QR कोड स्कैन करें
यूपीआई पिन डालें
इसके बाद आपके पैसे एटीएम से निकल आएंगे
भारत में पहले से ही कार्डलैस एटीएम चल रहे हैं, यानी बिना डेबिट कार्ड लगाए भी आप मोबाइल और ओटीपी का इस्तेमाल कर कैश विड्रा कर सकते हैं, लेकिन आमतौर पर देखा गया है कि ये प्रक्रिया थोड़ी लंबी है.
लेकिन UPI-ATM की प्रक्रिया आसान और छोटी है.
UPI-ATM कार्ड स्किमिंग की समस्या को खत्म कर देगा. दरअसल फ्रॉड करने वाले स्किमर डिवाइस का इस्तेमाल कर लोगों को ठगते हैं. दरअसल फ्रॉड करने वाले स्किमर को उस जगह लगा देते हैं जहां अपना डेबिट कार्ड लगाते हैं, जब स्किमर पर डेबिट कार्ड लगता है तो वो कार्ड की सारी जानकारी ले लेता है. ऐसे ही जहां आप अपना पिन डालते हैं वहां भी स्कैमर डिवाइस लगाया जाता है और ठगी की जाती है.
बैंक ऑफ बड़ौदा ने UPI-ATM की शुरुआत कर दी है, और ऐसा करने वाला वह पहला बैंक बन गया है. BOB के अनुसाल, देश में 6000 बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम पर UPI-ATM की सुविधा मिलेगी.
सबसे पहले ATM पर 'UPI कार्डलैस कैश' ऑप्शन सिलेक्ट करें
जितना कैश निकालना है उस अमाउंट को चुनें
फिर यूपीआई एप से ATM स्क्रीन पर आए QR कोड को स्कैन करें
यूपीआई पिन डालें, और पैसे निकल आएंगे
यूपीआई का इस्तेमाल हर दिन बढ़ता जा रहा है, एनपीसीआई के अनुसार, अगस्त, 2023 में 10 बिलियन यानी 1 हजार करोड़ से ज्यादा ट्रांजेक्शन हुए. वहीं जुलाई में 900 करोड़ से ज्यादा यूपीआई ट्रांजेक्शन हुए, इस दौरान 15 लाख करोड़ से ज्यादा रुपयों का यूपीआई से लेन देन हुआ था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)