Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News videos  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मोदी सरकार जुमलेबाजी करती रही, हम काम करेंगे: उर्मिला मातोंडकर

मोदी सरकार जुमलेबाजी करती रही, हम काम करेंगे: उर्मिला मातोंडकर

5 साल हो गए, सिवाए जुमले के कुछ नहीं किया बीजेपी सरकार ने: उर्मिला मातोंडकर

रौनक कुकड़े
न्यूज वीडियो
Updated:
(फोटो: रौनक कुकड़े/क्विंट हिंदी)
i
null
(फोटो: रौनक कुकड़े/क्विंट हिंदी)

advertisement

वीडियो एडिटर: मोहम्मद इब्राहिम

वीडियो प्रड्यूसर: कनिष्क दांगी

बॉलीवुड के सितारों का राजनीति में आना कोई नई बात नहीं है, लेकिन नॉर्थ मुंबई की सीट बॉलीवुड सितारों के लिए खास रही है. गोविंदा इस सीट से पहले चुनाव जीत चुके हैं अब एक बार फिर बॉलीवुड सेलिब्रिटी को कांग्रेस ने नॉर्थ मुंबई से चुनावी मैदान में उतारा है.

नॉर्थ मुंबई से कांग्रेस की नई उम्मीदवार उर्मिला मातोंडकर से क्विंट ने खास बातचीत की. उर्मिला ने BJP की 'जुमलेबाजी' और कांग्रेस की रणनीति पर खुलकर बात की.

संजय निरुपम से अध्यक्षता लिए जाने और उनकी चुनावी सीट बदलने पर उर्मिला कहती हैं कि ये उनकी पार्टी के अधिकारियों का निर्णय है. उन्‍होंने कहा, ''पार्टी इस पर फैसला लेती है और इनकी कई वजह होती हैं.''

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

चुनाव को लेकर उर्मिला मातोंडकर ने कांग्रेस की रणनीति पर खुलकर बात की. उन्‍होंने बीजेपी के वादों को लेकर कहा:

‘’जुमलेबाजी कर रहे हैं, 5 साल बहुत हो गए हैं, अब काम करके दिखाएं. मैंने तो कल से करना शुरू कर दिया है. मैं और काम करना चाहती हूं, अगर मुझे कोई करने दें.‘’
उर्मिला मातोंडकर, कांग्रेस नेता

अगर आप यहां चुनकर आती हैं, तो आपके क्या प्लान हैं और किस तरह कि समस्याओं को एड्रेस करना आपने तय किया है?

मैं समझती हूं, कई इलाके स्लम के अंदर आते हैं. इन सारी जगहों में मुझे लगता है कि बहुत जरूरी चीज उनके विकास की होगी. बहुत लोग कठिन हालात में जी रहे हैं. मैंने अभी कहा कि बहुत सारे क्षेत्र में मैं घूमी हूं, पैदल भी घूमी हूं. मुझे कहा गया था कि आप पैदल मत जाइएगा, सुरक्षा के लिहाज से, लेकिन फिर भी मैं गई. मैं ये किसी को दिखाने के लिए नहीं गई हूं. खैर ये शुरुआत है. बिलकुल बेरोजगारी एक मुद्दा है, जो पूरे देश में है. सबसे ज्यादा मुंबई में,, क्योंकि मुंबई में सारे प्रदेश से लोग आते हैं नौकरी और घर ढूंढने के लिए. इस पर सबसे ज्यादा काम करने की जरूरत है.

राज ठाकरे की पार्टी MNS चुनाव नहीं लड़ रही है और इस इलाके में मराठी वोट भी है. क्या आप मुलाकात करने की सोच रही हैं कि वो आपको सपोर्ट करें? उनका एजेंडा तो साफ है कि उन्हें मोदी को हराना है.

मैं राज साहब को बहुत पहले से जानती हूं, क्योंकि वो हमारे ही कॉलेज से हैं, रुपारेल कॉलेज के. उन्हें और उनकी बीवी शर्मिला को मैं बहुत पहले से जानती हूं, जब हम कॉलेज में थे. मुझे पूरा यकीन है कि वो और उनकी पार्टी के सदस्य मुझे सपोर्ट जरूर देंगे, बाकी हमें देखना होगा कि कैसे होता है...

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 01 Apr 2019,02:34 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT