Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News videos  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019उत्तर प्रदेश: कैसी होगी एटा के इस गांव की दिवाली, जहां अबतक नहीं पहुंची बिजली

उत्तर प्रदेश: कैसी होगी एटा के इस गांव की दिवाली, जहां अबतक नहीं पहुंची बिजली

क्विंट की खबर के बाद एटा प्रशासन हरकत में आया है,फिलहाल दिवाली को देखते हुए गांव वालों के लिए जनरेटर लगवाया गया है.

शुभम श्रीवास्तव
न्यूज वीडियो
Updated:
<div class="paragraphs"><p>नगला तुलई  में आजादी के बाद से अभी तक नहीं पहुंच पाई है  बिजली</p></div>
i

नगला तुलई में आजादी के बाद से अभी तक नहीं पहुंच पाई है बिजली

फोटो: क्विंट हिंदी/शुभम श्रीवास्तव

advertisement

वीडियो प्रोड्यूसर: पीयूष राय

वीडियो एडिटर: संदीप सुमन

देश को आजाद हुए आज 74 साल से ज्यादा हो चुके हैं. आजादी के बाद लोगों की जिंदगी में तो उजाला हुआ, लेकिन आज भी भारत के कुछ गांव ऐसे हैं, जहां पर बिजली का बल्ब तक नहीं जला है.

मामला उत्तर प्रदेश के जनपद एटा के तहसील ब्लॉक अलीगंज के ग्राम पंचायत पहरा के नगला तुलई का है, जहां पर आज भी लोग जलते हुए बल्ब की सूरत देखने के लिए तरसते हैं. इस गांव में आज तक बिजली के दर्शन तक नहीं हुए हैं. रोज रात के अंधेरे में मोमबत्ती, सरसों के तेल के दीपकों के सहारे लोग अपनी जिंदगी गुजार रहे हैं. छोटे-छोटे बच्चे मोमबत्ती की रोशनी के सहारे अपने जीवन रूपी किताब के पन्ने पलटते हुए नजर आते हैं.

अधिकारियों से भी लगाई जा चुकी है गुहार

100 वर्ष की उम्र पार कर चुके राजाराम बताते हैं कि इस गांव में आज तक बिजली नहीं आई है. ग्रामवासी जनप्रतिनिधि से लेकर जिले के बड़े प्रशासनिक अधिकारियों तक चक्कर लगा चुके हैं. ग्रामीण अपने पिछड़ेपन का रोना रोते हुए शांत बैठ गये हैं.

कृषि कार्यों के ऊपर निर्भर रहने वाले इस गांव की आबादी लगभग 250 लोगों के आसपास की है. वहीं गांव में लगभग 30 से 40 परिवार हैं. शाम के वक्त लोग गांव में अंधेरा होने से पहले ही खाना खाकर सो जाते हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
गांव की महिला चंद्रावती बताती हैं कि इस गांव में कोई भी मूलभूत सुविधा नहीं है. यहां पर लोग अपनी लड़कियों की शादी करने से बचते हैं.

उन्होंने बताया कि पिछड़ेपन का सीधा असर बच्चों की जिंदगी में पड़ता है. मोबाइल चार्ज करने के लिए भी 2 किलोमीटर दूर बसे एक कस्बा राजा के रामपुर में आना पड़ता है.

कोरोना काल में बंद हो चुके स्कूल से बच्चों की शिक्षा पूरी तरह से प्रभावित हुई है. अधिकतर कक्षाओं का संचालन डिजिटल माध्यम से किया जा रहा था, गांव में बिजली ना होने के कारण बच्चे डिजटली कक्षाओं के द्वारा भी नहीं पढ़ पाते हैं.

सरकार की सौभाग्य योजना की खुल रही पोल

देश की मोदी सरकार, सूबे की योगी सरकार देश के प्रत्येक राज्यों में सौभाग्य बिजली योजना का संचालन कर रही है. इस योजना के अंतर्गत सरकार का लक्ष्य है हर घर बिजली पहुंचाना. उसके बावजूद भी जनपद एटा के इन ग्रामवासियों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है.

खंड विकास अधिकारी कुलदीप कुशवाहा ने बताया कि राजा का रामपुर देहात के नगला तुलई में जो बिजली की समस्या है, उसके लिए बिजली विभाग को अवगत कराया जाएगा और पत्र लिखा जाएगा. कोशिश रहेगी कि जल्द ही गांव की बिजली की समस्या को दूर किया जा सके.

एसडीओ आफताब आलम ने बताया ग्राम नगला तुलई का प्रपोजल बना कर भेज दिया गया है,जल्द ही गांव में बिजली की समस्या को दूर कर दिया जाएगा.

क्विंट की खबर का असर

क्विंट की इस खबर के बाद एटा के जिलाधिकारी ने इस मामले पर संज्ञान लिया है. जिलाधिकारी ने ट्वीट कर बताया कि तुलई का नगला के ग्रामीणजनों की दीपावली उजाले में मनाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कराई गई है. दीपावली पर्व पर ग्रामीणजनों की समस्या को देखते हुए जनरेटर लगवाया गया है. साथ ही ये भी कहा कि तुलई का नगला गांव को बिजली से जोड़ने के लिए नई योजना के तहत शामिल किया गया है. गांव के विद्युतीकरण के लिए स्वीकृति मिल गई है. हालांकि कब तक गांव में पूरी तरह बिजली की व्यवस्था होगी ये अभी साफ नहीं है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 03 Nov 2021,01:25 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT