Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News videos  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019‘धर्म पर प्यार की जीत’: इन इंटरफेथ कपल्स की कहानी दिल जीत लेगी 

‘धर्म पर प्यार की जीत’: इन इंटरफेथ कपल्स की कहानी दिल जीत लेगी 

‘हम जानते थे कि ये नामुमकिन है लेकिन हम इसके लिए लड़े’

ज़िजाह शेरवानी
न्यूज वीडियो
Published:
(फोटो: क्विंट हिंदी)
i
null
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

वीडियो एडिटर: आशुतोष भारद्वाज

“इंटरफेथ शादियों को बढ़ावा मिलना चाहिए, ये हमारे देश और उसकी विविधता का जश्न है.”

म्यूजिशियन तामीर खान का कहना है, "मुझे लगता है आप एक शख्स से प्यार करते हैं और आप उनके धर्म को या जाति को नहीं देखते, प्यार में ये सब चीजें मायने नहीं रखती."

तामीर ने मराठी कृतिका लेले से शादी की है. उनकी शादी इंटरफेथ है और उन्होंने न सिर्फ इसे अपनाया है बल्कि ये भी सुनिश्चित किया कि सभी को इसके बारे में बताया जाए. उन्होंने अपने बैंड का नाम भी 'इंटरफेथ' रखा है.

क्विंट ने ऐसे ही कई कपल्स से बात की, जिन्होंने तामीर और कृतिका की तरह ही इंटरफेथ शादी की है. हर एक कपल ने बड़ी बेबाकी से अपनी कहानी बताई, उसमें आए उतार-चढ़ाव और मुश्किलों पर बात की और साथ ही आज के समय में इंटरफेथ शादियों को लेकर देश में बढ़ रही असहिष्णुता के बारे में खुल कर चर्चा भी की.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जारा-निखिल: 'हमने किसी को समझाने की कोशिश नहीं की, बस सबको अपने फैसले के बारे में बता दिया'

जारा और निखिल  (फोटो: Zara Parwal/Instagram)

निखिल कहते हैं कि वो जारा को पहली बार देखते ही समझ गए थे कि 'वो ही उनकी पत्नी बनेंगी.' वहीं दूसरी तरफ जारा इस बारे में पक्का नहीं थी और उन्होंने निखिल को 'फ्रेंडजोन' कर दिया था. लेकिन निखिल पीछे नहीं हटे और 2016 से वो दोनों 'हैप्पिली मैरिड' हैं.

जारा को ये कभी नहीं लगा था कि उनके रिश्ते में परिवार की तरफ से कोई दिक्कत आएगी क्योंकि वो एक मल्टी-कल्चरल परिवार से आती हैं, जहां इंटरफेथ शादियां हुई हैं. निखिल को लगा था कि उनके मारवाड़ी परिवार में थोड़ी दिक्कत हो सकती है, लेकिन अंत भला तो सब भला.

“हमने उन्हें अपने रिश्ते के बारे में बताया और कहा कि हम शादी करना चाहते हैं. कभी भी हमने किसी को समझाने की कोशिश नहीं की. हम अपनी जिंदगी की प्लानिंग करने में बिजी थे, क्योंकि हम सब कुछ खुद करना चाहते थे.” 
जारा और निखिल  

निखिल ने कहा, "हमने ऐसे लोगों को देखा है जो अपनी जाति, धर्म और परिवार के पसंद के लोगों से शादी करते हैं और फिर भी शादी नहीं चलती क्योंकि पर्सनालिटी बहुत अलग होती हैं. फेथ एक पर्सनल चॉइस है और ये प्यार के बीच नहीं आना चाहिए."

तनिष्क ऐड विवाद के समय जारा ने ट्विटर पर अपनी भावनाएं व्यक्त की थीं और उनका ट्वीट वायरल हो गया था.

पायल-शाहजेब: 'हम जानते थे कि ये नामुमकिन है लेकिन हम इसके लिए लड़े'

(फोटो: पायल-शाहजेब)

शाहजेब यामीन और पायल कुमारी की शादी कोलकाता में स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत मई 2018 में हुई थी. 18 महीने के इमोशनल ट्रामा, झगड़े के बाद दोनों एक हो पाए थे.

पायल ने कहा कि शाहजेब के परिवार ने बहुत सपोर्ट किया और उन्हें पूरे दिल से अपना लिया है. पायल के परिवार को उनके रिश्ते को कबूल करने में कुछ समय लगा था लेकिन अब उनका परिवार शाहजेब को बहुत प्यार करता है.

“हम दोनों को मेरे पटना स्थित घर में समय बिताना बहुत अच्छा लगता है, जहां शाहजेब अलग-अलग बिहारी डिश खाने पर खुश हो जाता है. वो हमारे परिवार की हर परंपरा, त्योहार में शामिल होता है. वो मेरे परिवार के लिए बिरयानी बनाता है और गिटार बजाता है.” 
पायल कुमारी  

शाहजेब कहते हैं, "जो लोग इंटरफेथ कपल्स को जज करते हैं या उन्हें कोई लेबल देते हैं, मैं उन्हें हमारे साथ आकर रहने का न्योता देता हूं कि वो आएं और देखें कि हमारा रिश्ता कितना खूबसूरत है."

कृतिका-तामीर: 'पहले म्यूजिक आया और फिर प्यार'

(फोटो: कृतिका लेले)
“जब उसने मुझे प्रोपोज किया तो मैं जानती थी कि वो तामीर ‘खान’ है. मैं जानती थी कि आगे क्या होगा. तो मैंने उससे कहा कि हम दोनों को मेरे पेरेंट्स के सवालों के लिए तैयार रहना चाहिए, वो जल्दी नहीं मानेंगे.” 
कृतिका लेले  

तामीर के दूर के रिश्तेदारों ने शादी पर थोड़ी आपत्ति जताई थी, लेकिन उनका परिवार खुश था. कृतिका के भाइयों ने तामीर से कुछ सवाल भी किए थे लेकिन एक बार दोनों परिवार मिले तो सब ठीक हो गया.

उनके म्यूजिक बैंड 'इंटरफेथ' में कृतिका गाती हैं और तामीर गिटार बजाते हैं.

“इंटरफेथ में हम विभिन्नताओं का जश्न मनाते हैं. ये दो लोगों, दो पहचान और सबसे जरूरी म्यूजिक के दो अलग स्टाइल का साथ है.” 
तामीर खान  

कृतिका कहती हैं, "मेरा जो मन होता है वैसे कपड़े पहनती हूं, मैं वेजिटेरियन हूं और तामीर नॉन-वेजिटेरियन और सच कहूं तो उसने शादी के बाद नॉन-वेज खाना कम कर दिया है. मुझे खुद में कुछ बदलना नहीं पड़ा, न ही उसे और इसलिए हमारी शादी चल रही है."

ये सिर्फ कुछ इंटरफेथ कपल्स हैं, जिनसे क्विंट ने बात की है. एक रिश्ते में चाहे वो इंटरफेथ हो या नहीं, जब सच्चा प्यार होता है, विश्वास और टॉलरेंस होता है तो नफरत के लिए कोई जगह नहीं होती. जब लोगों की निजी जिंदगी में राजनीति दखल देती है, दिक्कत तब शुरू होती है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT