Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News videos  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019राहुल गांधी मंदिर जाते हैं, तो BJP के पेट में दर्द क्यों: पायलट

राहुल गांधी मंदिर जाते हैं, तो BJP के पेट में दर्द क्यों: पायलट

क्विंट से एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में BJP पर जमकर बरसे सचिन पायलट

क्विंट हिंदी
न्यूज वीडियो
Published:
राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट के मुताबिक बीजेपी के खिलाफ विपक्ष के महागठबंधन पर चर्चाएं चल रही हैं.
i
राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट के मुताबिक बीजेपी के खिलाफ विपक्ष के महागठबंधन पर चर्चाएं चल रही हैं.
(फोटो: अभय शर्मा, द क्विंट)

advertisement

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कर्नाटक में चुनाव प्रचार के दौरान मंदिरों का दौरा किया, तो कांग्रेस के ‘सॉफ्ट हिंदुत्व’ की राह पकड़ने की चर्चा फिर छिड़ गई है. उधर बीजेपी और टीडीपी में चल रही तकरार के बीच 2019 आम चुनाव से पहले के संभावित विपक्षी गठबंधन को लेकर जोड़-तोड़ भी शुरू हो गया है.

राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट ने क्विंट के एडिटोरियल डायरेक्टर संजय पुगलिया से एक्सक्लूसिव बातचीत में इन तमाम मुद्दों पर चर्चा की.

कांग्रेस सॉफ्ट हिंदुत्व का रास्ता पकड़ रही है- बीजेपी के इस आरोप को पूरी तरह गलत बताते हुए सचिन ने कहा कि राजनीति और धर्म को अलग-अलग रखना चाहिए. धर्म और राजनीति मिल जाएं, तो ये बहुत खतरनाक हो जाता है.

बीजेपी के एक सांसद ने बयान दिया है कि हिंदुस्तान में मुसलमानों के लिए कोई जगह नहीं है. जो व्यक्ति ऐसा बयान दे सकता है, उसके खिलाफ उसकी पार्टी एक्शन ले या न ले, लेकिन कांग्रेस का रुख स्पष्ट है. यह देश सबका है, संविधान ने सबको बराबर का अधिकार दिया है. अगर राहुल गांधी किसी मंदिर या गुरुद्वारे में जाते हैं, तो बीजेपी को तकलीफ क्यों होती है?
सचिन पायलट, अध्यक्ष, प्रदेश कांग्रेस कमेटी, राजस्थान
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

‘बीजेपी का चुनावी हथियार है ध्रुवीकरण’

बीजेपी पर पलटवार करते हुए सचिन ने कहा कि बीजेपी मुद्दों की जगह ध्रुवीकरण को चुनावी हथियार बनाती है.

बीजेपी के पास आखिर में यही रह जाता है कि ताजमहल का नाम बदल दो, गोरक्षा के नाम पर हिंसा कर लो, गणेश जी को दूध पिला दो, राम मंदिर अयोध्या की बात कर लो. लेकिन वह खाद, बिजली, पानी, रोजगार, निवेश, आवास की बात सिर्फ ऊपर-ऊपर से करते हैं, लेकिन आखिर में उनके पास ध्रुवीकरण का ही ब्रह्मास्त्र बचता है.
सचिन पायलट, अध्यक्ष, प्रदेश कांग्रेस कमेटी, राजस्थान

महागठबंधन पर चर्चा जारी

ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी, शरद पवार की एनसीपी या अखिलेश और मायावती सरीखे नेताओं के साथ कांग्रेस की एकजुटता के सवाल पर सचिन पत्ते खोलने से बचे, लेकिन ये जरूर कहा कि विपक्षी पार्टियों का इंद्रधनुषी गठबंधन बनेगा.

चर्चाएं चल रही हैं. हो सकता है सारी बातें मुझे मालूम न हों. लेकिन तमाम सेक्युलर और एंटी बीजेपी फोर्स दशहत में एकजुट होंगी. गठबंधन कब होगा, कहां और कैसे होगा, इसके लिए आपको इंतजार करना होगा. लेकिन मेरा मानना है कि अगर छोटे दल कुछ समझौता करेंगे, तो राष्ट्रहित में हम कुछ कर सकते हैं. आसान नहीं है, लेकिन विपक्ष का रेनबो गठबंधन बनने की अपार संभावना है.
सचिन पायलट, अध्यक्ष, प्रदेश कांग्रेस कमेटी, राजस्थान

पूरा इंटरव्यू देखने के लिए क्लिक करें : बीजेपी की ‘चुनाव जिताऊ मशीन’ ध्वस्त : सचिन पायलट

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT