advertisement
तमिलनाडु के कोयंबटूर जिले की 80 साल की एक महिला ने कई लोगों के दिलों को पिघला दिया है, जिसमें सत्ता के गलियारे के लोग भी शामिल हैं. कमललता नाम की इस महिला की कहानी सोशल मीडिया पर जंगल की आग की तरह फैली, जब महिंद्रा ग्रुप के चैयरमेन आनंद महिंद्रा ने उनका एक साधारण झोपड़ी में इडली तैयार करते हुए वीडियो शेयर किया.
आनंद महिंद्रा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा-
हालांकि, सरकार ने उन्हें आगे बढ़कर एलपीजी कनेक्शन दिया और इसमें केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने एक एक्टिव भूमिका निभाई. प्रधान ने बुधवार को एक ट्वीट कर कहा-
इसके बाद आनंद महिंद्रा ने धन्यवाद कहते हुए कहा, ‘ये शानदार है. कमललता को अच्छे स्वास्थ्य के लिए यह सौगात देने के लिए भारत गैस कोयंबतूर को धन्यवाद. जैसा कि मैंने पहले ही कहा था, मैं आगे उनकी एलपीजी की लागत को वहन कर खुश होऊंगा... और आपकी चिंता और विचारशीलता के लिए धन्यवाद, धर्मेद्र प्रधान.’
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)