advertisement
कर्नाटक में चुनाव करीब आने के साथ ही राजनीतिक दलों में जुबानी जंग तेज हो चुकी है. कर्नाटक में बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बीएस येदियुरप्पा ने राज्य के सीएम सिद्धारमैया के बयान पर पलटवार किया है.
येदियुरप्पा ने कहा कि सिद्धारमैया दोनों सीटें हारेंगे और बीजेपी राज्य में पूर्ण बहुमत के साथ अगली सरकार बनाएगी.
लिंगायत समुदाय से आने वाले येदियुरप्पा ने कहा कि कांग्रेस ने लिंगायतों की मांग को राजनीतिक फायदे के लिए मुद्दा बनाया. इसका बीजेपी पर असर नहीं पड़ेगा बल्कि यह सत्तारूढ़ कांग्रेस पर ही पलटवार करेगा.
उन्होंने कर्नाटक चुनाव में यूपी चुनाव जैसे नतीजे दोहराने की बात कही.
बता दें, कर्नाटक में चुनाव का बिगुल बज चुका है. 224 विधानसभा सीटों के लिए 12 मई को होनेवाले चुनाव में जीत के लिए सत्ताधारी कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा. दोनों ही पार्टियां चुनाव जीतने के लिए मैदान में उतर चुकी हैं, अब देखना होगा कि कौन बनेगा कर्नाटक का किंग?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)