Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News videos  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कर्नाटक: येदियुरप्पा बोले, ‘लिंगायत’ मुद्दे से कांग्रेस का नुकसान

कर्नाटक: येदियुरप्पा बोले, ‘लिंगायत’ मुद्दे से कांग्रेस का नुकसान

पूर्व सीएम येदियुरप्पा का दावा, राज्य में चल रही है मोदी लहर  

क्विंट हिंदी
न्यूज वीडियो
Published:
कर्नाटक में चुनाव का बिगुल बज चुका है
i
कर्नाटक में चुनाव का बिगुल बज चुका है
(फोटो: द क्विंट)

advertisement

कर्नाटक में चुनाव करीब आने के साथ ही राजनीतिक दलों में जुबानी जंग तेज हो चुकी है. कर्नाटक में बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बीएस येदियुरप्पा ने राज्य के सीएम सिद्धारमैया के बयान पर पलटवार किया है.

येदियुरप्पा ने कहा कि सिद्धारमैया दोनों सीटें हारेंगे और बीजेपी राज्य में पूर्ण बहुमत के साथ अगली सरकार बनाएगी.

लिंगायत समुदाय से आने वाले येदियुरप्पा ने कहा कि कांग्रेस ने लिंगायतों की मांग को राजनीतिक फायदे के लिए मुद्दा बनाया. इसका बीजेपी पर असर नहीं पड़ेगा बल्कि यह सत्तारूढ़ कांग्रेस पर ही पलटवार करेगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
कांग्रेस-मुक्त भारत का मतलब अब कांग्रेस-मुक्त कर्नाटक है. इसके लिए, हम अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह के दौरों का राज्य में असर होगा. पूरी दुनिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ कर रही है. लोगों ने राज्य में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के दौरे को सराहा है. इससे बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिलेगा.
<b> बीएस येदियुरप्पा</b>

उन्होंने कर्नाटक चुनाव में यूपी चुनाव जैसे नतीजे दोहराने की बात कही.

उत्तर प्रदेश में क्या हुआ? लोगों ने भविष्यवाणी की कि बीजेपी 130 सीटें भी नहीं जीत पाएगी लेकिन हमने 324 सीटें जीतीं. कर्नाटक में भी यही बात दोहराई जाएगी. हम पूर्ण बहुमत लाने जा रहे हैं और 18 मई को सरकार बना रहे हैं.
बीएस येदियुरप्पा

बता दें, कर्नाटक में चुनाव का बिगुल बज चुका है. 224 विधानसभा सीटों के लिए 12 मई को होनेवाले चुनाव में जीत के लिए सत्ताधारी कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा. दोनों ही पार्टियां चुनाव जीतने के लिए मैदान में उतर चुकी हैं, अब देखना होगा कि कौन बनेगा कर्नाटक का किंग?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT