Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News videos  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019राजस्थान चुनाव: BJP के इकलौते मुस्लिम प्रत्याशी यूनुस खान से मिलिए

राजस्थान चुनाव: BJP के इकलौते मुस्लिम प्रत्याशी यूनुस खान से मिलिए

कांग्रेस के सबसे बड़े चेहरे सचिन पायलट से है यूनुस का मुकाबला  

शादाब मोइज़ी
न्यूज वीडियो
Updated:
 BJP के इकलौते मुस्लिम प्रत्याशी यूनुस खान से मिलिए
i
BJP के इकलौते मुस्लिम प्रत्याशी यूनुस खान से मिलिए
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

वीडियो प्रोड्यूसर- अनुभव मिश्रा

वीडियो एडिटर- अभिषेक शर्मा

राजस्थान चुनाव में बीजेपी के इकलौते मुस्लिम प्रत्याशी यूनुस खान ने क्विंट से खास बातचीत में सारे सवालों के बेबाकी से जवाब दिए. यूनुस खान राजस्थान के कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट के खिलाफ खड़े हैं.

राजस्थान के डीडवाना से यूनुस खान कई बार विधायक रहे हैं और सरकार में मंत्री हैं. लेकिन इस बार बीजेपी ने उन्हें वहां से टिकट न देकर राजस्थान चुनाव की हॉट सीट कही जाने वाली टोंक सीट से टिकट दिया है और टोंक के मौजूदा विधायक का टिकट काट दिया गया है. आपको बता दें कि टोंक राजस्थान की हॉट सीट इसलिए है क्योंकि कांग्रेस के सचिन पायलट भी यहीं से विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कहा जा रहा है कि आपको बीजेपी ने बलि का बकरा बना दिया है, इस पर आपका क्या कहना है?

अब ये मीडिया के शब्द हैं, इस पर मैं कोई टिप्पणी नहीं करूंगा. मैं आपसे जरूर बात करूंगा कि किसकी बलि चढ़ती है और कौन क्या बनता है, ये 11 तारीख को टोंक की जनता और बीजेपी का कार्यकर्ता तय करेगा.

हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि आज की तारीख में कांग्रेस की तरफ से सचिन पायलट सबसे बड़ा चेहरा हैं, दूसरा यहां मुसलमानों की सबसे ज्यादा आबादी है इसलिए कहीं न कहीं आपको मुसलमान वोट करेंगे?

हम तो ये मानते ही हैं कि अशोक गहलोत जी से भी बड़े सचिन पायलट हो गए हैं. ये सभी जानते हैं, और उन्हीं से कबड्डी खेल रहे हैं ये भी जानते हैं. यहां मैं घूम रहा हूं, मुझे नहीं लगता की यहां बड़ा चेहरा कोई गुल खिला पाएगा, यहां तो सेवक और स्वामी का चुनाव है, मुझे लगता हैं कि टोंक कीजनता सेवक को ही मौका देगी

मोदी जी सबका साथ-सबका विकास कहते हैं लेकिन राजस्थान में 200 सीटें उसमे से सिर्फ एक मुसलमान को बीजेपी टिकट देती है. ये कैसा ‘सबका साथ सबका विकास’ हुआ?

सड़क बनती है या पानी आता है तो उसे सब जाति-धर्म के लोग पीते हैं. अब ये पार्टी किसे टिकट दे, कौन टिकट मांगे, कौन नहीं मांगे ये तो पार्टी के अपने राजनीतिक निर्णय होते हैं, लेकिन इस डेमोक्रेसी में टिकटों का काम जाति पर आधारित नहीं होता है. टिकटों का काम विचारधारा से कौन जुड़ा हुआ है पिछले कितने समय से काम कर रहा है, मैं बीजेपी विचारधारा से जुड़ा हुआ हूं, बीजेपी का कार्यकर्ता हूं, इसलिए मुझे टिकट दी जाती है. अब जो आयेगा पार्टी में काम करेगा तो उसे भी टिकट मिलेगा, क्यों नहीं मिलेगा?

बीजेपी कितनी सीटें लाएगी इस बार?

बीजेपी पूर्ण-बहुमत के साथ वसुंधराजे के नेतृत्व में सरकार बना रही है, हम कबड्डी नहीं खेल रहे.

7 दिसंबर को राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने हैं. इस बार राजस्थान की जनता किस पार्टी का साथ देगी बीजेपी या कांग्रेस?

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 27 Nov 2018,04:23 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT