Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News videos  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सिर्फ IPL में दिखने वाले ये बड़े सितारे क्या आगे नजर आएंगे?

सिर्फ IPL में दिखने वाले ये बड़े सितारे क्या आगे नजर आएंगे?

युवराज सिंह, हरभजन सिंह, अमित मिश्रा, रॉबिन उथप्पा सिर्फ IPL में नजर आते हैं

शिवेंद्र कुमार सिंह
न्यूज वीडियो
Published:
युवराज सिंह, हरभजन सिंह, अमित मिश्रा, रॉबिन उथप्पा सिर्फ IPL में नजर आते हैं
i
युवराज सिंह, हरभजन सिंह, अमित मिश्रा, रॉबिन उथप्पा सिर्फ IPL में नजर आते हैं
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

वीडियो एडिटर: संदीप सुमन

युवराज सिंह, हरभजन सिंह, अमित मिश्रा, रॉबिन उथप्पा, यूसुफ पठान, पीयूष चावला...

साल भर भले ही आपने इन खिलाड़ियों को कुछ अलग-अलग एक्टिविटीज करते देखते हैं, लेकिन अब आप वापस इन्हें क्रिकेट के मैदान में देखने वाले हैं. जी हां, IPL में आपके ये सारे चहेते खिलाड़ी मैदान में पसीना बहाते दिखेंगे. एक नजर डालते हैं कि कौन सा खिलाड़ी किस टीम के लिए मैदान में उतरेगा

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
  • युवराज सिंह मुंबई की टीम का हिस्सा हैं
  • हरभजन सिंह चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलेंगे
  • अमित मिश्रा दिल्ली की टीम में आ गए हैं
  • रॉबिन उथप्पा और पीयूष चावला कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा हैं
  • यूसुफ पठान सनराइजर्स हैदराबाद के लिए पसीना बहाएंगे

IPL का ये सीजन इनमें से कई खिलाड़ियों के लिए आखिरी सीजन है. इसके बाद अगले सीजन में शायद ही इनमें से एकाध चेहरा दोबारा मैदान में नजर आए. वरना इनका करियर किसी और रास्ते पर निकल चुका होगा. इन खिलाड़ियों की उम्र और इनके हालिया प्रदर्शन को देखकर भी ये बात दिमाग में आ सकती है. इनमें से कुछ नाम तो ऐसे भी हैं जिन्हें टीम इंडिया में खेले करीब 8 साल का वक्त बीत चुका है.

फिर मैदान में दिखेंगे दिग्गज खिलाड़ी

(फोटो: कनिष्क दांगी/क्विंट हिंदी)

इन खिलाड़ियों की रणनीति ये रहती है कि IPL से पहले कुछ घरेलू टूर्नामेंट्स में ये मैदान में नजर आते हैं. जाहिर है IPL की टीम में बने रहने का एक सीधा संबंध इन खिलाड़ियों के बैंक बैलेंस से भी है. आप भी देखिए कि घरेलू क्रिकेट में इन खिलाड़ियों ने कैसा प्रदर्शन किया है.

(फोटो: कनिष्क दांगी/क्विंट हिंदी)

लगे हाथ आपको बता दें कि इस साल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी महाराष्ट्र को हराकर कर्नाटक ने जीती है. चलिए अब वापस लौटते हैं अपनी दिग्गज खिलाड़ियों की कहानी पर. 2 ग्राफिक्स में ये समझ आता है कि पीयूष चावला इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जो उम्र और प्रदर्शन के लिहाज से बेहतर स्थिति में हैं. उनकी मुसीबत ये है कि मौजूदा भारतीय टीम में कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल जैसे स्पिनर्स पहले से ही मौजूद हैं. इसलिए उनकी जगह बनती नहीं दिखती. हां कम से कम वो घरेलू मैदान में बाकि खिलाड़ियों के मुकाबले ज्यादा नजर आए हैं.

इस लिस्ट के जो 2 सबसे बड़े स्टार हैं जो टीम इंडिया के लिए टी-20 वर्ल्ड कप और 2011 विश्व कप की टीम का हिस्सा रहे हैं. थोड़ी बात उनकी अलग से कर लेते हैं. इसमें से हरभजन सिंह ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें आप टीम इंडिया के मैचों के दौरान कॉमेंट्री करते भी देखते होंगे. कॉमेंट्री के अलावा वो कुछ न्यूज चैनल्स पर बतौर एक्सपर्ट भी दिखाई देते हैं. 

यानी मोटे तौर पर उन्होंने अपनी दूसरी पारी की शुरूआत कर दी है. उन्हें पता है कि उम्र का तकाजा और प्रदर्शन दोनों ऐसे हैं कि अब उन्हें और मौका शायद ही मिलेगा. युवराज सिंह अभी हौसला तो भरे हुए हैं लेकिन उनके प्रदर्शन में भी वो दम नहीं कि उन्हें कोई फ्रेंचाईजी लंबे समय तक मौका देगी. अभी तो इसी बात पर प्रश्न है कि रोहित शर्मा मुंबई के मैचों में कितनी बार युवराज सिंह को प्लेइंग 11 का हिस्सा बनाएंगे.

जाहिर है चौंकिएगा नहीं अगर इसमें से कुछ नाम आईपीएल के मैचों के दौरान क्रिकेट को अलविदा कहने का ऐलान कर दें. आईपीएल के बहाने इन्हें कम से कम मैदान में अपने फैंस के सामने करियर के इस ऐलान का मौका तो मिल जाएगा. वरना तो आप जानते ही हैं. ये इंडिया का क्रिकेट है यहां कई खिलाड़ियों को ईमेल भेजकर संन्यास लेना पड़ा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT