Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-20192G vs 4G: क्या कश्मीरियों को मिल रहा हमारे जितना मौका?

2G vs 4G: क्या कश्मीरियों को मिल रहा हमारे जितना मौका?

कश्मीर में छात्रों के लिए 2 जी के जरिए पढ़ाई करना कितना आसान है?

एंथनी रोजारियो
वीडियो
Published:
कश्मीर में छात्रों के लिए 2 जी के जरिए पढ़ाई करना कितना आसान है?
i
कश्मीर में छात्रों के लिए 2 जी के जरिए पढ़ाई करना कितना आसान है?
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

कैमरा: अथर राथर

मल्टीमीडिया प्रोड्यूसर: राहुल सांपुई

20 सितंबर 2020 को, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने लोकसभा को बताया कि जम्मू और कश्मीर में छात्र 2 जी मोबाइल इंटरनेट पर सरकार द्वारा संचालित एजुकेशनल ऐप और वेबसाइटों का उपयोग कर सकते हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

"सरकार के ई-लर्निंग ऐप्स व श‍िक्षा और ई-लर्निंग वेबसाइट 2G इंटरनेट पर भी ई-बुक और स्टडी मैटेरियल डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध हैं" - जम्मू और कश्मीर में 4 जी मोबाइल इंटरनेट पर प्रतिबंध को सही ठहराते हुए रेड्डी ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में ये कहा.

लेकिन कश्मीर में छात्रों के लिए 2 जी के जरिए पढ़ाई करना कितना आसान है?

श्रीनगर से कक्षा 12 की छात्रा हया मुजफ्फर 2 जी के साथ और उत्तर प्रदेश के नोएडा में क्विंट के संवाददाता एंथनी रोजारियो के साथ क्विंट ने सरकारी शिक्षण ऐप ई-पाठशाला की तुलना की.

और परिणाम यहां हैं

ऐप डाउनलोड: जहां एंथोनी को ऐप डाउनलोड करने में सिर्फ 9 सेकंड का समय लगा, वही हया ने 3:73 मिनट में डाउनलोड किया.

ई-बुक डाउनलोड: एंथोनी को ई-बुक डाउनलोड करने में 15 सेकंड लगे, जबकि हया को 5:15 मिनट लगे.

एंथोनी ने 16:24 मिनट में ऐप और ई-बुक डाउनलोड किया, एक वीडियो देखा. वहीं हया को पूरी प्रक्रिया में लगभग 30 मिनट लगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT