advertisement
वीडियो एडिटर: मो इब्राहिम
लोकसभा चुनाव से पहले योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर की पार्टी के एनडीए से अलग होने की चर्चाएं जोरों पर हैं. उनकी पार्टी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी किसी भी दल के साथ गठबंधन कर सकती है.
बीजेपी से नाराज चल रहे राजभर ने क्विंट से खास बातचीत में अपने सामने खुले विकल्पों का जिक्र किया.
बीजेपी के साथ नरम-गरम रिश्तों पर ओपी राजभर ने कहा:
राजभर ने कहा कि उनके सामने कई विकल्प खुले हैं. उन्होंने बीजेपी को चेतावनी देने वाले लहजे में कहा कि वो पार्टी के साथ रहेंगे या नहीं इसका खुलासा 6 अप्रैल को हो जाएगा.
ओम प्रकाश राजभर का कहना है कि वो सरकार के खिलाफ नहीं, बल्कि नीतियों के खिलाफ बोलते हैं.
बता दें, मंत्री ओम प्रकाश राजभर बीजेपी के साथ समझौते में पूर्वांचल की 5 सीटों की मांग कर रहे हैं. इन सीटों में सुरक्षित सीट लालगंज और मछली शहर में से कोई एक और सामान्य सीट घोसी, अंबेडकरनगर, जौनपुर और चंदौली शामिल हैं.
ओम प्रकाश राजभर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उन्हें कैबिनेट से बाहर निकालने की चुनौती दी थी. राजभर काफी वक्त से बीजेपी से नाराज चल रहे हैं. राजभर 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले ओबीसी के लिए उप-कोटा लागू करने की मांग कर रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)