Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Oscar 2023: नाटू-नाटू-The Elephant Whisperers ने रचा इतिहास, PM मोदी ने दी बधाई

Oscar 2023: नाटू-नाटू-The Elephant Whisperers ने रचा इतिहास, PM मोदी ने दी बधाई

The elephant whisperers को मिला अवॉर्ड किसी भी भारतीय प्रोडक्शन के लिए पहला ऑस्कर अवॉर्ड है.

क्विंट हिंदी
वीडियो
Published:
<div class="paragraphs"><p>Oscar 2023: नाटू-नाटू और The Elephant Whisperers ने रच दिया इतिहास</p></div>
i

Oscar 2023: नाटू-नाटू और The Elephant Whisperers ने रच दिया इतिहास

null

advertisement

ऑस्कर 2023 (Oscar) में भारत ने 2 अवॉर्ड जीतकर इतिहास रच दिया. फिल्म RRR के 'नाटू-नाटू' (Naatu-Naatu) गाने को ऑरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में और 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' (The Elephant Whisperers) को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड मिला.

भारत की तरफ से 3 नॉमिनेशन हुए थे और उसमें से 2 में अवॉर्ड जीते. 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' को मिला अवॉर्ड किसी भी भारतीय प्रोडक्शन के लिए पहला ऑस्कर अवॉर्ड है. इसके साथ ही दीपिका पादुकोण ने भी खूब वाहवाही बटोरी तो कई नेताओं ने भी प्रतिक्रियाएं दी.

'नाटू-नाटू' को ऑरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर

एसएस राजामौली की फिल्म RRR के गाने 'नाटू-नाटू' ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग की कैटेगरी में ऑस्कर जीतकर इतिहास रच दिया है. 'नाटू-नाटू' इस श्रेणी में नामांकित होने वाला और जीतने वाला भारत का पहला गाना है. इस गाने को चंद्रबोस ने लिखा है. एम एम कीरावनी ने कंपोज किया है और राहुल सिप्लिगुंज ने अपनी आवाज दी है.

दीपिका अनाउंसमेंट सुनते ही भावुक हो गईं, जबकि RRR के डायरेक्टर राजामौली थिएटर में सबसे पीछे बैठे नजर आए. इस गाने के परफॉर्मेंस पर लोगों ने स्टैंडिंग ओवेशन देकर हैरान कर दिया. 'नाटू-नाटू' को खुद दीपिका पादुकोण ने इंट्रोड्यूस किया. ये गाना आजादी को दर्शाता है, जिसमें एक कमजोर कौम नाचते-नाचते विदेशी ताकत को शिकस्त दे देती है.

कंपोजर एमएम कीरवानी ने ऑस्कर जीतने के बाद अपनी खुशी गाकर ही जाहिर की. उन्होंने गाते हुए कहा कि मैं बहुत खुश हूं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में ऑस्कर

कार्तिकी गोंजाल्विस और गुनीत मोंगा की नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री द एलिफेंट व्हिस्परर्स '(The Elephant Whisperers) ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में ऑस्कर जीता. यह फिल्म हॉलआउट, हाउ डू यू मेजर ए इयर?, द मार्था मिशेल इफेक्ट और स्ट्रेंजर एट द गेट के खिलाफ मुकाबले में थी.

'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में ऑस्कर

क्विंट हिंदी

अचिन जैन और गुनीत मोंगा द्वारा निर्मित और कार्तिकी गोंसाल्विस के निर्देशन में बनी, 41 मिनट की ये फिल्म दक्षिण भारत के एक जोड़े बोमन और बेली की कहानी है, जो दो अनाथ हाथियों की देखभाल के लिए अपना जीवन समर्पित कर देते हैं.

इससे पहले 2019 में उनकी डॉक्यूमेंट्री 'पीरियड एंड ऑफ सेंटेंस' भी बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शार्ट फिल्म का ऑस्कर जीत चुकी है.

ऑस्कर हासिल करने के बाद गुनीत मोंगा ने ट्वीट करके अपनी खुशी जाहिर की. उन्होंने लिखा कि "आज की रात ऐतिहासिक है, क्योंकि ये किसी भारतीय प्रोडक्शन के लिए अब तक का पहला ऑस्कर है."

भारत की इस जीत पर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी बधाई दी है

भारत को इस बार तीन नॉमिनेशन मिले थे. डॉक्यूमंट्री फीचर में भारत की All That Breathes भी नॉमिनेट हुई थी, लेकिन वो Navalny से पिछड़ गई. हालांकि, भारत ने बाकी दोनों नॉमिनेशन में खिताब अपने नाम किए.

दीपिका पादुकोण नाटू-नाटू गाने को इंट्रोड्यूस किया

दीपिका पादुकोण RRR के सॉन्ग परफॉर्मेंस के लिए बतौर प्रजेंटर मौजूद थीं. वो ब्लैक ड्रेस में काफी ग्लैमरस लुक में नजर आईं. दीपिका ने ही नाटू-नाटू गाने को इंट्रोड्यूस किया था. वो अनाउंसमेंट सुनते ही भावुक हो गईं और अपनी स्पीच के दौरान कई बार लड़खड़ाईं, लेकिन तालियों की गड़गड़ाहट ने उन्हें जोश से भर दिया. नाटू-नाटू के परफॉर्मेंस पर लोगों ने स्टैंडिंग ओवेशन भी दिया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' की टीम को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म और 'नाटु नाटु को ऑरिजनल सॉन्ग का अवॉर्ड जीतने पर बधाई दी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT